सिर पर सवार हुआ नशा तो मगरमच्छ से पंगा लेने पहुंचा शख्स, फिर जो हुआ वीडियो में देख लोगों के उड़े होश
By: Priyanka Maheshwari Wed, 15 Mar 2023 09:13:16
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया जहां एक शख्स में अचानक ऐसी ताकत का संचार हो गया कि वो खूंखार मगरमच्छ से पंगा लेने अकेले ही चल पड़ा। असल में लोग उसे नशेड़ी बता रहे हैं और ये भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शायद वो नशे में इतना चूर था कि खुद ही भूल बैठा कि वो जिस ओर बढ़ रहा है वहां खतरा उसका इंतज़ार कर रहा है। जो देखने वालों को बेहद मज़ेदार लग रहा था। ट्विटर अकाउंट @HasnaZarooriHai पर इस वीडियो को शेयर किया गया है।
देशी दारू की ताक़त..! 😄😄🤣 pic.twitter.com/rOIIFn2X7x
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) March 9, 2023
वायरल वीडियो में एक शख्स तालाब को पार करते हुए आगे बढ़ रहा था। जहां एक छोटे टीलेनुमा जगह पर कुछ मगरमच्छ धूप सेंकते से नज़र आ रहे थे। लेकिन ये देखने का बाद जिस तरह शख्स बिंदास होकर आगे बढ रहा था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा - देसी दारू की ताकत है ये। कई लोग शख्स की दबंगई देख हैरान थे कि कहीं मगरमच्छों ने उस पर हमला कर दिया तो एक बार इसका काम तमाम कर सकता है। लेकिन अगले ही जो हुआ दंग कर देने वाला। शख्स के टीले पहुंचते ही मगरमच्छों ने उस पर हमला करने की जगह कूदकर तालाब में भाग गए।
ये भी पढ़े :