22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस कार्रवाई में दोनों देशों के बीच जमकर ड्रोन दागे गए—कुछ निशाने पर लगे और कुछ हवा में ही मार गिराए गए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार और अनोखी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पकौड़ों को ड्रोन के आकार में तैयार किया गया है। अब सवाल उठता है—ड्रोन और पकौड़ों का क्या कनेक्शन? आइए जानते हैं कि ये 'ड्रोन पकौड़े' कैसे बने जंग के माहौल में सोशल मीडिया की नई सनसनी।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे 'ड्रोन पकोड़े'
प्याज, आलू, गोभी या पनीर—पकौड़े कई रूप में देखे होंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में 'ड्रोन पकोड़ों' की तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है। इन पकौड़ों का आकार हूबहू एक ड्रोन जैसा है। दावा किया जा रहा है कि ये पकौड़े भारतीय वायुसेना को नाश्ते में परोसे जा रहे हैं, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।
Drone Pakoras
— KJS DHILLON🇮🇳 (@TinyDhillon) May 11, 2025
A new snack in Air Defence Regiments
Jai Hind 🇮🇳
PC : www pic.twitter.com/UMuIus8R1k
वायरल पोस्ट में लिखा- वायुसेना का नया नाश्ता!
तस्वीर के साथ शेयर किए गए पोस्ट में दावा किया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना के लिए नाश्ते में ड्रोन पकोड़े परोसे जा रहे हैं। यह पोस्ट @TinyDhillon नाम के एक्स अकाउंट से शेयर की गई है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक भी किया है। पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच जबरदस्त हलचल मची हुई है। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "वो सब तो ठीक है लेकिन मजाक अच्छा कर लेते हो।" वहीं दूसरे ने कहा, "इसी दिन के लिए भारत में AI लाया गया था।" एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "पाकिस्तान को तो ये पकौड़े देखकर भी डर लग रहा होगा।"