दिल्ली मेट्रो में लड़की की फिल्मी नौटंकी, वीडियो हुआ वायरल
By: Saloni Jasoria Tue, 04 Feb 2025 1:02:33
सोशल मीडिया पर कुछ और देखने को मिले या न मिले, लेकिन मेट्रो में हो रही नौटंकी के वीडियो जरूर वायरल होते रहते हैं। हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ ही जाता है, जो मेट्रो या उसके प्लेटफॉर्म से जुड़ा होता है।
कभी सीट के लिए झगड़ते यात्रियों का वीडियो सुर्खियां बटोरता है, तो कभी मेट्रो के अंदर अजीबोगरीब रील बनाने वालों का कंटेंट वायरल हो जाता है। कभी गाली-गलौज करते लोग कैमरे में कैद होते हैं, तो कभी नियमों को ताक पर रखकर भीख मांगते हुए लोग नजर आते हैं। मेट्रो में होने वाली इन घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिलहाल, एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। आइए जानते हैं इस बार मेट्रो में क्या हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक नए वीडियो में एक लड़की मेट्रो के हैंडल्स को पकड़कर खड़ी नजर आ रही है। उसके दोनों हाथ मेट्रो के हैंडल्स में फंसे हुए हैं, और उसकी दोस्त, जो वीडियो बना रही है, हंस रही है। लड़की भी हंसते हुए अपने अंदाज में ड्रामा कर रही है।
शुरुआत में तो वीडियो का मतलब समझ नहीं आता, लेकिन कुछ ही देर बाद लड़की का फिल्मी एक्ट देखकर सबकुछ साफ हो जाता है। वह फिल्मों में दिखाए जाने वाले सीन की नकल कर रही है, जहां किसी मुजरिम को हथकड़ी पहनाकर खड़ा किया जाता है और पूछताछ के दौरान मारा जाता है।
इस मेट्रो ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए हैं, और कई ने इस तरह की हरकतों पर तंज भी कसे हैं।
Normal day in Delhi Metro 😭 pic.twitter.com/SJbC7ZwXOY
— Vijay (@veejuparmar) February 3, 2025
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "दिल्ली मेट्रो में एक नॉर्मल दिन।" खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं।
एक यूजर ने लिखा, "इनके मां-बाप कुछ नहीं बोलते क्या?"
दूसरे यूजर ने कहा, "मेट्रो को क्या बनाकर रखा है इन लोगों ने?"
तीसरे ने तंज कसते हुए लिखा, "मतलब हद है यार!"
चौथे यूजर ने सवाल उठाया, "पढ़े-लिखे लोग ऐसे वीडियो क्यों बनाते होंगे?"
वहीं, एक अन्य यूजर ने तीखा कमेंट किया, "मां-बाप का नाम डुबाती हुई कन्या।"