VIDEO : पैर उठाकर मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देता है ये कुत्ता
By: Ankur Mundra Tue, 01 Mar 2022 4:55:41
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते हैं जिसमे से कुछ हिंसक होते हैं तो कुछ मजेदार। इस बीच एक कुत्ते का वीडियो बहुत वायरल हो रहा हैं जो मंदिर के बाहर बैठकर भगवान के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देता हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट स्मॉलटूबिगटेल्स पर इसका वीडियो शेयर किया गया हैं। इसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा हैं। जब भी कोई श्रद्धालु सर या हाथ आगे करता हैं तो कुत्ता भी अपना हाथ आगे कर देता हैं। कुत्ता मंदिर के गेट के पास, ऊंचे प्लेटफॉर्म पर बैठा है और हर आने-जाने वाले श्रद्धालु को ‘आशीर्वाद’ दे रहा है और उनसे हाथ मिला रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर का है। वीडियो को अरुण लिमाडिया नाम के शख्स ने पहले फेसबुक पर पिछले साल शेयर किया था। अब ये वीडियो पूरी तरह से वायरल हो चुका है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग कुत्ते से थोड़ा डरते हुए भी नजर आ रहे हैं मगर कई लोग तो उसके सामने झुककर उसे प्रणाम कर रहे हैं जैसे वो भगवान का रूप हो। कुत्ता भी लोगों को उसी तरह आशीर्वाद दिया जा रहा है और बड़े ही प्यार से सबसे हाथ मिला रहा है। वो बिल्कुल शांत बैठा है और किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा रहा है।
वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर कुत्ते पर प्यार बरसाया है। एक ने कहा कि वो गणपति बप्पा का द्वारपाल है। जबकि एक ने लिखा कि कुत्ते इतने प्यारे होते हैं कि हम उन्हें डिजर्व ही नहीं करते। एक ने तो कुत्ते को एंजल बना दिया तो एक ने कहा कि भगवान की लीला कमाल है। एक शख्स ने लिखा कि कुत्तों का दिल बेहद साफ होता है। वहीं एक शख्स ने कहा कि कुत्ता भगवान का भेजा हुआ दूत है। कई लोग तो कुत्ते की ऐसी हरकत देखकर दंग हैं कि वो कैसे इतना समझदार हो गया कि ऐसा कर ले रहा है।
ये भी पढ़े :
# 5 ही दिन में दूसरी बार गर्भवती हो गई महिला, एक ही दिन पैदा हुए दो बच्चे लेकिन दोनों जुड़वां नहीं
# 10 साल का बच्चा जिसके मुंह में निकले 50 दांत, लाखों लोगों में किसी एक को होती हैं परेशानी
# भारतीय छात्र की मौत पर बोले शशि थरूर- यह एक भयानक त्रासदी
# यूक्रेन में कहर बरपा रहे रूसी सैनिकों को इस मॉडल ने दिया हथियार छोड़ साथ सोने का ऑफर
# यूक्रेन में कर्नाटक के छात्र नवीन कुमार की मौत, खार्किव में रूसी बमबारी में गई जान