पेट दर्द होने पर किया गया शख्स का एक्स-रे, दिखी ऐसी चीज की डॉक्टर्स के भी उड़े होश
By: Ankur Wed, 20 Oct 2021 1:03:29
पेट दर्द एक आम समस्या हैं जो कभी खाना ज्यादा खाने या खाना ना पचने की वजह से भी हो जाती हैं। ऐसे में सभी पेट दर्द को नजरअंदाज करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन कई बार जब यह समस्या बढ़ जाती हैं तो असलियत कुछ ओर ही निकलती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मिस्र के असवान यूनिवर्सिटी अस्पताल में एक शख्स के साथ जी पेट दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचा था और जब डॉक्टर्स ने शख्स का एक्स-रे किया तो ऐसी सच्चाई सामने आई कि डॉक्टर्स के भी होश उड़ गए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मरीज के पेट से एक मोबाइल फोन निकला। दावा किया जा रहा है कि ये मोबाइल करीब 6 महीने से मरीज के पेट में ही पड़ा हुआ था। 33 वर्षीय शख्स के पेट का ऑपरेशन मिस्र के असवान यूनिवर्सिटी अस्पताल में हुआ। डॉक्टरों ने उसके पेट से मोबाइल निकालने के लिए सर्जरी की। ये मोबाइल मरीज के पेट में पिछले 6 महीने से था। हालांकि, मरीज के पेट से मोबाइल फोन निकलेगा, डॉक्टरों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था।
डॉक्टर्स को जब पता चला कि उसके पेट में मोबाइल फोन है तो वे दंग रह गए। संयुक्त अरब अमीरात के मीडिया आउटलेट गल्फ टुडे के अनुसार, असवान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स के निदेशक मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद अल-दहशौरी ने इस बारे में कहा कि उन्होंने भी पहली बार ऐसा मामला देखा है, जिसमें एक मरीज ने एक पूरा मोबाइल निगल लिया हो। इसलिए उसकी सर्जरी करनी पड़ी।
ये भी पढ़े :
# विशालकाय अजगर गले में लपेट मस्ती करती नजर आई महिला, लोग बोले- क्या ये पागल हो गई
# सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा रंग-बिरंगे गिरगिट का यह वीडियो, आप भी देखें यहां
# मेरठ में डेंगू ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, अब तक 940 मरीजों की हुई मौत
# तब बेरोजगार हो गए थे रितेश! ‘विस्फोट’ की शूटिंग शुरू, आयुष्मान ने मर्लिन मुनरो से की ताहिरा की तुलना
# इस घर से जुड़ा है एक खौफनाक सच जिसके बारे में सोचकर ही कांप उठती हैं रूह, जानें पूरा मामला
# UP News: बाराबंकी में पत्नी ने पति पर डाला खौलता तेल, सिर से पैर तक झुलसा