डॉक्टर की इस हैंडराइटिंग पर यकीन करना हो रहा मुश्किल, बना चर्चा का विषय
By: Ankur Mundra Fri, 07 Oct 2022 11:41:42
जब भी कभी बीमार होते हैं तो डॉक्टर के पास जरूर जाते हैं ताकि उचित सलाह ली जा सकें। डॉक्टर आपकी जांचकर उचित दवाई लिखता हैं। अपने देखा होगा कि डॉक्टर जो भी दवाई लिखता हैं वह आपकी समझ से परे होती हैं और उसे मेडिकल वाले ही समझ पाते हैं। दवा की पर्ची पर डॉक्टर क्या लिखता है कुछ समझ नहीं आता है। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर डॉक्टर की लिखी एक ऐसी पर्ची वायरल हो रही हैं जो चर्चा का विषय बनती जा रही हैं। इस पर्चे को @Thalapathiramki नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
Kerala doctor's handwriting ✍️ pic.twitter.com/4oArJ21edl
— 🅱️ E🔺💲T (@Thalapathiramki) September 22, 2022
जी हाँ, डॉक्टर का लिखा हुआ प्रेस्क्रिप्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जो आप यहाँ देख सकते हैं। यूजर्स को विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई डॉक्टर इतना सुंदर भी लिख सकता है। इस समय पूरे सोशल मीडिया पर लोग डॉक्टर की इस खूबसूरत लिखावट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जी हाँ और कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि यह हैंडराइटिंग नहीं, बल्कि प्रिंटिंग मशीन में छपी पर्ची है।
एक यूजर ने लिखा कि ये देखकर मैं पूरी तरह से दंग रह गया। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि वाकई में यह बहुत सुंदर राइटिंग है। ऐसा लग रहा है कि ये किसी प्रिंटिंग मशीन से निकल कर आ रही है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने तो इसे डॉक्टर की ईमानदारी से भी जोड़ा है। एक शख्स ने कमेंट किया, 'ऐसे डॉक्टर ईमानदार होते हैं, क्योंकि आम लोग भी यह भाषा समझ जाते हैं। नहीं तो केवल मेडिकल स्टोर वाले ही डॉक्टर का लिखा समझ पाते हैं। औरों के लिए तो काले अक्षर भैंस बराबर होते हैं।' इस तरह कई कमेंट्स हैं जो इस ट्वीट पर आए हैं।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : जंग का अखाड़ा बना शादी का मंडप, दूल्हा-दुल्हन में हुई हाथापाई
# अपने कुत्ते पर दिल खोलकर पैसे खर्च करती हैं ये लड़की, प्लेन से जाती हैं उसके लिए शॉपिंग करने