
दिल्ली मेट्रो के एक व्यस्त स्टेशन से सामने आया एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। अक्सर महिला सुरक्षा पर सवाल उठाने वाले लोग इस क्लिप को देखकर राहत और संतोष दोनों महसूस कर रहे हैं। वजह यह है कि इस बार किसी ने सिर्फ तमाशबीन बनकर खड़े रहने के बजाय फौरन कार्रवाई की और बदमाश को उसके ही अंदाज में जवाब दिया। वीडियो में दिखता है कि एक शख्स ने लड़की के बाल पकड़कर उसे परेशान करने की कोशिश की, लेकिन बगल में खड़े युवक ने पलक झपकते ही उसे ऐसे सबक सिखाया कि लोग हैरान रह गए।
मेट्रो स्टेशन बना ‘बॉक्सिंग रिंग’
घटना के दौरान माहौल ऐसा था मानो स्टेशन पर नहीं बल्कि किसी बॉक्सिंग मैच में मौजूद हों। लड़की को छेड़ने वाले आरोपी पर युवक ने बिना देर किए मुक्कों और लातों की बरसात कर दी। गुस्से में दिए गए घूंसे इतने जोरदार थे कि उनकी आवाज पूरे प्लेटफॉर्म पर गूंज गई। सोशल मीडिया पर लोग मज़ाक में कह रहे हैं कि यह मेट्रो स्टेशन नहीं, बल्कि असली रिंग में खेला गया मुकाबला लग रहा है।
पहले घूंसे, फिर लात – बदमाश का संतुलन बिगड़ा
वीडियो में साफ दिखता है कि युवक पहले दो तेज़ घूंसे आरोपी के चेहरे पर मारता है, जिससे वह बुरी तरह हिल जाता है। इसके बाद एक जबरदस्त लात उसकी कमर के पास पड़ती है, जिससे बदमाश का संतुलन बिगड़ जाता है और वह गिरने ही वाला होता है। इस नज़ारे को देखकर आस-पास खड़े लोग तालियां बजाने लगे, मानो किसी फिल्म का क्लाइमेक्स देख रहे हों।
सोशल मीडिया पर वायरल – लोग दे रहे मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो को delhi.connection नामक इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, "वाह! क्या शानदार इलाज किया है।" वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "दिल्ली मेट्रो में सफर के साथ लाइव शो भी फ्री मिलता है।" एक तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, "लड़की के लिए बंदा दुश्मनी मोल ले बैठा, लेकिन सलाम है हिम्मत को।"














