सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ निडर और साहसी लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग उनकी हिम्मत की दाद देते नहीं थकते। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स का ऐसा अंदाज दिख रहा है कि मौत भी उनके सामने हाथ जोड़कर खड़ी नजर आ रही है। वीडियो में नजर आ रहे 'चचा' का साहस देखते ही बनता है, मानो मौत भी उनसे डरकर कोसों दूर भाग चुकी हो। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन जब आते हैं, तो तहलका मचा देते हैं। लोग चचा की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं, और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
मौत से आंखें मिलाकर बेफिक्र बैठे चचा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अंकल को बेफिक्री से चेयर पर बैठे देखा जा सकता है। उनके ठीक सामने एक गैस सिलेंडर रखा हुआ है, जिसके नोजल से गैस निकल रही है, और उसमें आग लगी हुई है। हैरानी की बात यह है कि चचा इस आग का इस्तेमाल अपने हाथ-पैर सेंकने के लिए कर रहे हैं, मानो यह कोई आम बात हो!
इतना ही नहीं, इस दौरान वे किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत में भी मशगूल हैं, जैसे कुछ हुआ ही न हो। सोचने वाली बात यह है कि कौन भला जलते हुए सिलेंडर के पास यूं आराम से बैठ सकता है? यह लापरवाही सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। अगर सिलेंडर फट जाता, तो यह एक बड़ा हादसा बन सकता था।
चचा की हिम्मत को मिला लोगों का सलाम
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @farhan_siddiqi_15 नामक यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर हजारों लोगों ने मजेदार कमेंट्स के साथ अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
एक यूजर ने लिखा, "भाई, यह बिहार है... यहां कुछ भी हो सकता है!"
दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "एक बिहारी, सौ पर भारी!"
तीसरे यूजर का कहना था, "चचा का यमराज के साथ रोज का उठना-बैठना है!"
वहीं, चौथे ने लिखा, "ओल्ड मॉन्क की ताकत है ये!"
चचा की निडरता पर लोग न सिर्फ दंग हैं बल्कि उनकी हिम्मत को सलाम भी कर रहे हैं।