कौआ उन्हें नहाते हुए घूरता है, महिला ने शेयर की अजीबोगरीब समस्या

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Apr 2022 1:13:09

कौआ उन्हें नहाते हुए घूरता है, महिला ने शेयर की अजीबोगरीब समस्या

ब्रिटेन (Britain) की रहने वाली 34 साल की सोफी जोंस (Sophie Jones) ने एक अजीबोगरीब समस्या शेयर की है। सोफी जोंस ने दावा किया है कि जब भी वो अपने घर में हॉट टब में नहाने के लिए घुसती है, वैसे ही एक कौआ उन्हें नहाते हुए घूरता है। सोफी दावा करती हैं कि ये पक्षी उनके घर की और कार की खिड़की पर अपनी चोंच मारता है। कौए की इस हरकत पर सोफी बेहद डरी हुई महसूस करती हैं। इतना ही नहीं ये कौआ उनके पड़ोसियों के ऊपर भी अटैक करने लगा है।

सोफी जोंस ने 'द सन' से कहा- 'यह मामला अब उस स्तर तक पहुंच गया है जहां मैं तनाव को संभाल नहीं सकती। जब भी मैं धूप का आनंद (Sun Bath) लेने के लिए बाहर जाती हूं, मुझे डर लगा रहता है कि वहां कौआ होगा।'

वो कहती हैं, 'घर की दीवार पर बैठकर कौआ मुझे हमेशा घूरता रहता है। मैं एक सिंगल वुमन हूं इसलिए यह सब मुझे बहुत डराने वाला लगता है।' वो इस वजह से काफी स्ट्रेस में हैं।

सोफी के अनुसार, ऐसा लगता है वो कौआ उनपर नजर रखता है और फिर वो मुझसे कुछ चाहता है। सोफी अगर समुंदर किनारे जाती हैं तो वहां भी ये कौआ पहुंच जाता है। कई बार वो उनकी कार में चोंच मारता है और घर में भी घुस जाता है। कौए की हरकतों से सोफी काफी परेशान हो गई हैं।

ये भी पढ़े :

# ईसाई दूल्हा, मुस्लिम दुल्हन, लेकिन भरी गई मांग, लिए गए सात फेरे, निभाई गई कन्यादान और गोद भराई की रस्म, चर्चा में ये शादी

# 'लूसी कहीं खो गई है', खोजने वाले को मिलेगा 10,000 रूपये का इनाम

# 250 रुपए महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर, अब 2553 रुपए में मिलेगा

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com