इस कपल ने सिर्फ 4 एल्फाबेट्स का इस्तेमाल कर रख दी अपने 11 बच्चों के नाम

By: Ankur Mon, 25 Oct 2021 5:48:52

इस कपल ने सिर्फ 4 एल्फाबेट्स का इस्तेमाल कर रख दी अपने 11 बच्चों के नाम

हर कपल अपने बच्चों का नाम रखने से पहले बहुत सोच-विचार करता है और एक अच्छे नाम अक चयन करता हैं। किसी भी नाम में कई एल्फाबेट्स का इस्तेमाल होता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे अनोखे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने 11 बच्चों के नाम सिर्फ 4 एल्फाबेट्स का इस्तेमाल कर रख दिए। ये परिवार बेल्जियम में रहता है और अपनी इस खासियत की वजह से मशहूर है। हम बात कर रहे हैं ग्वेनी ब्लैंकर्ट और मरीनो वैनीनो नाम के कपल की जिनके कुल 11 बच्चे हैं। इनमें से 7 लड़कियां हैं और 4 लड़के। अगले साल अप्रैल में वे ये अनोखा कपल अपने 12वें बच्चे को इस दुनिया में लाने जा रहा है। उसके लिए भी उन्होंने नाम सोच लिया है।

उनके सभी बच्चों का नाम अंग्रेज़ी की वर्णमाला के सिर्फ 4 अक्षरों से मिलकर बना हुआ है। उन्होंने अपने पहले दो बच्चों का नाम – Alex और Axel रखा। इसके बाद ही उन्हें आइडिया आया कि वे बाकी बच्चों का नाम भी A, E, L और X अक्षर से रखेंगे। ग्वनी और मरीनो ने पहले दो बच्चों के बाद धीरे-धीरे सभी बच्चों के नाम इन्हीं चार लेटर्स में फेरबदल करके रखे। उनके 11 बच्चों के नाम क्रमश: – Alex, Axel, Xela, Lexa, Xael, Xeal, Exla, Leax, Xale, Elax और Alxe हैं। उनके 5 बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते हैं, जहां टीचर्स के लिए भी ये अलग किस्म का केस है, जहां सभी भाई-बहनों का नाम सिर्फ 4 लेटर्स के ही इर्द-गिर्द घूमता है।

ग्वेनी ब्लैंकर्ट और मरीनो वैनीनो ने जब अंग्रेजी वर्णमाला के 22 अक्षरों को छोड़कर सिर्फ A, E, L और X को ही चुना, तो उन्होंने नहीं सोचा था कि वे इतना अनोखा काम करने जा रहे हैं। हालांकि बच्चों की संख्या बढ़ने के साथ जब उन्हें 9 बच्चों के नाम सिर्फ 4 अक्षरों का इस्तेमाल करके रखा, तो उन्हें सुर्खियां मिलने लगीं। 4 अक्षरों के मेल से कुल 24 वैरिएशंस बन सकते हैं। इनमें से 11 का इस्तेमाल करने के बाद अभी इस कपल के पास 13 और वैरिएशन हैं, जिससे वो अपने अगले बच्चे का नाम बना सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# सुर्खियों में छाने के लिए 12 साल की बच्ची ने बेरहमी से कर दी अपने ही पिता की हत्या, मामला सिर चकरा देने वाला

# इस ड्रिंक के सेवन से कुछ ही दिनों में होगी पेट की चर्बी कम, जानें बनाने का तरीका; सेवन के और भी हैं कई फायदे

# यहां पकौड़े खाने के लिए दी जा रही 1 लाख रुपए की सैलरी, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

# देखें-‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन के ट्रिपल रोल, ‘बंदा सिंह’ का पोस्टर रिलीज, बेटे को रेस्टोरेंट में भूल गई थीं ताहिरा!

# हॉट डॉग खाने का कॉम्पिटिशन बना जान की आफत, जानें हैरान कर देने वाला यह मामला

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com