घर में छिपे एक बॉक्स ने बदल दी शख्स की किस्मत, रातोरात बना अमीर
By: Ankur Mundra Fri, 18 Feb 2022 8:16:59
किस्मत कब अपना खेल दिखा दे कुछ कहा नहीं जा सकता हैं जहां एक पल में इंसान राज से रंक तो रंक से राजा बन सकता हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला अमेरिका में जहां घर में छिपे एक बॉक्स ने शख्स की किस्मत बदल डाली और उसे रातोरात अमीर बना दिया। यहां साफ-सफाई के दौरान कपल के हाथ घर में छुपा एक बॉक्स मिला जिसने किस्मत पलट दी। मामला अमेरिका के ऑहियो से सामने आया है। मामला जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने शख्स की किस्मत की दाद दी, तो वहीं लखपति बनने पर इस शख्स की किस्मत से लोगों को जलन भी हो गई।
सोशल मीडिया साइट इमगुर पर शख्स ने अपने साथ हुई इस घटना की तस्वीर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए शख्स ने बताया कि वो अपनी बीवी के साथ घर के बेसमेंट की सफाई कर रहा था, उसी दौरान लकड़ियों के बीच एक बक्सा मिला। शख्स ने इमगुर पर लिखा कि बक्सा काफी हल्का था। जिस कारण उन्हें ये उम्मीद हो गई कि इसके अंदर सिक्का या सोने के बार तो बिलकुल नहीं होंगे। लेकिन फिर भी इस पुराने बक्से को देखकर उसे उम्मीद थी कि इस बक्से के अंदर जरूर पुराने जमाने की कोई ऐसी जरूर मिलेगी, जिन्हें बेचकर वो कमाई कर सकता था।
कपल ने जैसे ही इस बक्से को खोला वो दंग रह गए, बक्से के अंदर डॉलर्स रखे थे। जब उन्होंने टोटल पैसों को गिना, तो अंदर से उन्हें करीब 33 लाख रुपए मिले। इन डॉलर्स को बक्से में पहले न्यूजपेपर में लपेटा गया था उसके बाद छिपाया गया था। सारे नोट 1928 से 1934 के बीच के थे।
ये भी पढ़े :
# घर की सीढ़ियों के नीचे बने सीक्रेट रूम में मिली 2 साल से लापता हुई बच्ची!
# अपने पतियों को छोड़ एक-दूसरे से प्यार करने लगी दो महिलाएं! देंगी अब तलाक
# उत्तराखंड : दहेज़ में नहीं मिली बुलेट तो दे डाला तीन तलाक, ससुर ने भी की अश्लील हरकत, मामला दर्ज
# बिहार : सही पाया गया परीक्षा से पहले वायरल हुआ गणित का क्वेश्चन पेपर, DM ने दी जांच के आदेश