फोटोशूट को यादगार बनाने के चक्कर में कपल के साथ हुआ हादसा, कलर बम से झुलसी दुल्हन; VIDEO

By: Jhanvi Gupta Fri, 21 Mar 2025 9:49:42

फोटोशूट को यादगार बनाने के चक्कर में कपल के साथ हुआ हादसा, कलर बम से झुलसी दुल्हन; VIDEO

हर कपल के लिए फोटोशूट अपनी यादों को खूबसूरत बनाने का एक खास तरीका होता है, लेकिन कभी-कभी यह एक दर्दनाक अनुभव में भी बदल सकता है। ऐसा ही कुछ कनाडा से भारत आए एक भारतीय मूल के जोड़े के साथ हुआ। उन्होंने अपने खास पलों को कैमरे में कैद करने के लिए एक फोटोशूट करवाने का फैसला किया, लेकिन शूट के दौरान एक रंगीन बम गलत तरीके से फट गया, जिससे दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई।

इंस्टाग्राम पर शेयर की आपबीती

विक्की और पिया नाम के इस कपल ने अपने इस हादसे की पूरी कहानी सोशल मीडिया पर साझा की और शादी में इस्तेमाल होने वाले पटाखों से सावधान रहने की चेतावनी भी दी। उन्होंने एक वीडियो जारी किया जिसमें दिखाया गया कि कैसे पटाखा उनके बालों और शरीर को झुलसा गया।

क्या हुआ शूट के दौरान?

फोटोशूट के लिए उनकी योजना थी कि दूल्हा, दुल्हन को गोद में उठाएगा और उसी समय बैकग्राउंड में एक खूबसूरत रंगीन बम फटेगा, जिससे फोटोशूट का दृश्य और भी आकर्षक लगेगा। लेकिन योजना के उलट, रंगीन बम सीधे उनके ऊपर फट गया। शुक्र की बात यह रही कि उन्होंने अपने साथ किसी बच्चे को नहीं रखा था। पोस्ट के साथ साझा किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रंगीन बम के फटते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही पलों बाद, दुल्हन को अस्पताल के एक बिस्तर पर लेटा हुआ देखा गया, जहां उसके शरीर पर जलने के निशान स्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे। इस हादसे में उसके बाल भी झुलस गए, जो वीडियो में साफ दिखता है।

इंस्टाग्राम स्टोरी में कपल ने साझा किया अनुभव

कपल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि यह घटना शादी और रिसेप्शन के बीच फोटोशूट के दौरान हुई। उन्होंने लिखा, "हम जलन की वजह से तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हमारा इलाज किया।" हालांकि, उपचार के बाद वे रिसेप्शन में वापस लौटे और रातभर जश्न भी मनाया। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए लोगों को शादी और अन्य कार्यक्रमों में रंगीन बम और आतिशबाजी के खतरों से सावधान रहने की चेतावनी दी। "हमने सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन किया था, फिर भी यह हादसा हो गया और हम घायल हो गए," कपल ने लिखा। उन्होंने आगे कहा, "भले ही आप बुरी नजर पर विश्वास करें या नहीं, लेकिन हम अब जरूर करते हैं!" सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। अधिकांश यूजर्स ने घायल दुल्हन के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। एक यूजर ने कमेंट किया, "यह वाकई डरावना और दुखद है। मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जब किसी के सबसे खास दिन पर इस तरह की घटना होती है, तो यह बेहद निराशाजनक होता है। अपना ख्याल रखना दोस्तों!"

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com