सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा रंग-बिरंगे गिरगिट का यह वीडियो, आप भी देखें यहां

By: Ankur Wed, 20 Oct 2021 12:51:28

सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा रंग-बिरंगे गिरगिट का यह वीडियो, आप भी देखें यहां

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका हैं जहां हर दिन कई वीडियो देखने को मिलते हैं और इनमें से कुछ वीडियो इतने अतरंगी होते हैं कि सभी के दिल को छू जाते हैं। कई वीडियो जानवरों से जुड़े भी देखने को मिलते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए एक रंग-बिरंगे गिरगिट का वीडियो लेकर आए हैं जो खूब पसंद किया जा रहा हैं और सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा हैं। यह गिरगिट कैलिफोर्निया के एक मोहल्ले के लोगों को मिला। अक्सर गिरगिट जिस माहौल में रहते हैं उसका रंग धारण कर लेते हैं। लेकिन यह गिरगिट अपनेआप में बेहद अनोखा हैं।

मिली जानकारी के तहत यह गिरगिट इस क्षेत्र का मूल निवासी नहीं था और इसे बचाने के लिए एक सांप स्थानांतरण विशेषज्ञ को बुलाया गया था। वहीं ट्रे के अंदर एक हरा-लाल गिरगिट दिखाई देता है। इस दौरान जब विशेषज्ञ गिरगिट को ट्रे से उठाने के लिए पहुंचता है, तो वह उसकी बाहों पर रेंगने लगता है। इस बीच, वह शख्स कहते हुए सुनाई देता है, “आमतौर पर, मुझे सांप को पकड़ने के लिए फोन आते हैं। लेकिन आज मेरे पास एक फोन आया और सज्जन ने इस दोस्त को पड़ोस में रेंगते हुए पाया।" वैसे यह घटना 11 अक्टूबर, 2021 की है और यह अमेरिका के कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड में हुई थी।

इस वीडियो के बारे में मिस्टर आयरलैंड ने समझाया "हम सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया में सांप को स्थानांतरित करते हैं, और प्रति दिन 3-5 कॉल का जवाब देते हैं। यह खास दिन बहुत अलग था। फोन करने वाले ने कहा, कि उसके पास एक अजीब छिपकली है और पूछा कि क्या मैं इसे हटाने आऊंगा। घर पहुंचने पर मैंने पाया कि उसके पास एक पैंथर गिरगिट था, चमकीले रंग का। मुझे पता था कि यह कोई सामान्य कॉल नहीं था। पैंथर गिरगिट केवल मेडागास्कर के मूल निवासी हैं, इसलिए मुझे पता था कि यह किसी का पालतू होना चाहिए।"

ये भी पढ़े :

# मेरठ में डेंगू ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, अब तक 940 मरीजों की हुई मौत

# तब बेरोजगार हो गए थे रितेश! ‘विस्फोट’ की शूटिंग शुरू, आयुष्मान ने मर्लिन मुनरो से की ताहिरा की तुलना

# इस घर से जुड़ा है एक खौफनाक सच जिसके बारे में सोचकर ही कांप उठती हैं रूह, जानें पूरा मामला

# UP News: बाराबंकी में पत्नी ने पति पर डाला खौलता तेल, सिर से पैर तक झुलसा

# भारत में चल रहे कोरोना टीकाकरण की WHO ने की सराहना, Covaxin को लेकर भी की चर्चा

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com