गरीबों के लिए 44 चिप्स पैकेट्स से एक कंबल बना देती हैं 11 साल की यह लड़की!
By: Ankur Wed, 12 Jan 2022 6:02:51
सर्दियों के मौसम में आप अपने घर पर कंबल में बैठकर गुजारते हैं। वहीँ, केलोग ऐसे गरीब हैं जिनके पास तन को ढ़कने के लिए कुछ भी नहीं हैं। ऐसे में एक 11 साल की बच्ची ने कमाल दिखाते हुए गरीबों के लिए चिप्स पैकेट्स से कंबल बना डाले। हम बात कर रहे हैं यूनाइटेड किंगडम के वेल्स के प्रेसस्टैटिन की रहने वाली एलिसा डीन की जो बेघर लोगों को सर्दी में थोड़ी राहत देने के लिए एक खास कंबल अपने हाथों से तैयार करती हैं। ये कंबल एलिसा चिप्स के रैपर्स से तैयार करती है। कई बार वो इन्हें तैयार करने के लिए अपनी पॉकेट मनी भी लगाने से परहेज़ नहीं करती।
एलिसा का एक कंबल तैयार करने के लिए कम से कम 44 चिप्स के पैकेट की ज़रूरत होती है। वो अब तक ऐसे 80 कंबल बना चुकी है। हर कंबल के साथ एलिसा दस्ताने, मोज़े, टोपी और चॉकलेट ट्रीट भी रखती है। इसके लिए वो अपने परिवार और दोस्तों की भी मदद लेती है। कंबल बनाने के लिए एलिसा चिप्स के पैकेट्स को एक साथ आयरन करती है और फिर उनका कंपल बना देती है। उनकी मां डैरलेन इस काम में उसकी मदद करती हैं और खाली पैकेट्स इकट्ठा करती हैं। नॉर्थ वेल्स लाइव से बात करते हुए उसकी मां ने बताया कि उनकी बेटी पर्यावरण के लिए काफी जागरूक है, ऐसे में ये काम वो दिलचस्पी से करती है।
एलिसा को एक कंबल तैयार करने में कुल 45 मिनट का वक्त लगता है, क्योंकि चिप्स पैकेट को आयरन करके इन्हें वेदर प्रूफ बनाया जाता है। चूंकि वे बेघर लोगों की मदद करना चाहते हैं, इसलिए वे इसमें टोपी, मोज़े और दस्ताने जैसी चीज़ें भी रखते हैं। शुरुआत में एलिसा अपनी पॉकेट मनी से ही ये काम करती थीं, लेकिन अब उन्हें इसके लिए फंड भी मिल जाता। कंबल और अन्य चीज़ों के पैकेट को वे केयर पैकेज कहते हैं, जिन्हें डेंबिगशायर, कॉन्वी और फ्लिंटशायर में बांटा जाता है।
ये भी पढ़े :
# बाप ने दफ्तर के नाम पर रख डाला अपने बेटे का नाम, अब उड़ रहा मजाक!
# होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए अजमाए ये कारगर उपाय, बढ़ेगा आकर्षण
# चहरे के पोर्स खुले होने से स्किन नजर आने लगती है बूढ़ी, इन 8 घरेलू नुस्खों से भरें इन्हें
# सर्दियों में इन हेयर मास्क और तेल से करें बालों की देखभाल, आजमाते ही दिखेगा असर
# सर्दियों में मलाई से घी निकालना होता हैं मुश्किल, इस तरीके से बनेगा आपका काम आसान