2 घंटे गलत लाइन में खड़ी रही कोरोना टेस्ट करवाने गई महिला, पैक करवाया चिकन और घर चल गई
By: Ankur Mundra Sat, 19 Mar 2022 09:07:49
कई बार गलतफहमी कितनी भारी पड़ जाती हैं यह तो आप सभी जानते ही होंगे और कई बार आपके साथ इससे जुड़े कुछ हादसे भी हुए होंगे। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं चीन से जहां कोरोना टेस्ट करवाने गई महिला 2 घंटे गलत लाइन में खड़ी रही और अंत में चिकन पैक करवाकर घर चली गई। महिला का नाम लेना है और वो अपने कोविड टेस्ट के लिए वहां गई थी। उसने दो घंटे गलत लाइन में बर्बाद कर दिए। जब आखिर में उसे पता चला कि वो जिस लाइन में खड़ी है, वो असल में रोस्टेड चिकन के लिए थी, तो उसने काउंटर से एक प्लेट चिकन पैक करवाया और वापस घर आ गई। लोग इस मजेदार घटना को जमकर शेयर कर रहे हैं।
चीन में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में लोग स्वैब टेस्ट करवा रहे हैं। देश में कहीं भी एक से दूसरी जगह जाने के लिए स्वैब टेस्ट करवाना जरुरी हो गया है। हाल ही में चीन के हांग्झोउ में रहने वाली एक महिला टेस्ट के लिए एक अस्पताल में जाने का फैसला किया। वहां जाने पर उसे काफी लंबी लाइन दिखी। लेकिन टेस्ट करवाना जरुरी थी इसलिए महिला लाइन में लग गई। करीब दो घंटे के बाद उसका नंबर आया।
हालांकि, इतनी देर तक लाइन में खड़ी रहने के बाद उसने देखा कि असल में वो जिस कतार में खड़ी थी, वो कोरोना टेस्ट की थी ही नहीं। जब महिला की बारी आई तो उसने अपने टेस्ट के लिए नाक आगे बढ़ाया। लेकिन वहां पीपीई किट में कोई डॉक्टर नहीं, बल्कि तंदूर से चिकन निकालते रसोइये नजर आए। वहां वो लोग खड़े थे जो रोस्टेड चिकन खाना चाहते थे। जहां वो गई थी वो जगह अस्पताल से बेहद नजदीक था। लेकिन महिला को ग़लतफ़हमी हो गई और वो गलत बिल्डिंग में घुस गई। वहां उसने रोस्टेड चिकन के लिए लगी लंबी कतार को कोरोना टेस्ट की भीड़ समझ ली और वहीं जाकर खड़ी हो गई।
ये भी पढ़े :
# महिला के प्राइवेट पार्ट में दर्द होने का कारण जान उड़े डॉक्टर्स के भी होश! मिला कांच का ग्लास
# UP News: होली के बीच हुआ बवाल, अमेठी-प्रयागराज में 4 की मौत, संभल में मस्जिद पर फेंका रंग
# हवाई यात्रा के दौरान हो जाती हैं किसी यात्री की मौत तो उसके साथ ऐसा करते हैं विमान कर्मी!