रेस्त्रां ने चिकन मोमो में डिलीवर किया कच्चा मांस, लगा 9 लाख रूपये का जुर्माना

By: Ankur Thu, 07 Oct 2021 7:35:17

रेस्त्रां ने चिकन मोमो में डिलीवर किया कच्चा मांस, लगा 9 लाख रूपये का जुर्माना

ऑनलाइन फूड डिलीवरी का चलन काफी बढ़ गया हैं जहां लोग अपनी सुविधा को देखते हुए खाना ऑनलाइन आर्डर करते हैं। लेकिन अक्सर इसमें ग्राहकों को क्वालिटी की खराबी का सामना भी करना पड़ जाता हैं क्योंकि यह किस तरह के किचन में बन रहा हैं पता नहीं होता हैं कि वहां सफाई है या नहीं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया चीन में जहां चाइनीज टेकअवे रेस्त्रां ने ऑनलाइन चिकन मोमो डिलीवर किया जिसमें शख्स को कच्चा मांस मिला। ये घटना 2020 की है। शख्स की शिकायत के बाद जब फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर ने इसकी जांच की, उसके बाद रेस्त्रां बंद कर दिया गया। मामले की सुनवाई के बाद रेस्त्रां को लाखों का जुर्माना भरा गया। तब तक रेस्त्रां भी बंद था। लेकिन एक साल के बाद काई ने अपनी गलती सुधारते हुए रेस्त्रां की सफाई करवाकर इसे दुबारा खोला गया।

रेस्त्रां (Restaurant Dirty Kitchen) इतनी गंदगी के बीच चलाया जा रहा था जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसी गंदे किचन में खाना बनाकर उसे पैक कर लोगों को डिलीवर किया जा रहा था। इस चाइनीज टेकअवे रेस्त्रां की सच्चाई का पता तब चला जब एक शख्स ने यहां से ऑनलाइन चिकन मोमो डिलीवर किया। जब शख्स ने आर्डर खोला तो पाया कि मोमो के अंदर कच्चा चिकन भरा था। इसके बाद शख्स ने रेस्त्रां की कम्प्लेन कर दी। जब कम्प्लेन की जाँच के लिए फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर वहां पहुंचे तो उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। रेस्त्रां में बेहद गंदगी के बीच खाना बनाकर डिलीवर किया जा रहा था।

एशियन रेस्त्रां के मालिक काई को कोर्ट ने शख्स को जुर्माना देने को कहा। उसपर 9 धाराओं का आरोप लगाकर दोषी ठहराया गया। काई को कुल 9 लाख से अधिक का फाइन भरना पड़ा। इसके अलावा काफी समय तक रेस्त्रां बंद रहा। बात अगर रेस्त्रां के किचन की करें, तो वहां गंदगी का अंबार था। तेल से चिपचिपे फर्श पर खाना बनाया जाता था। ये रेस्त्रां एक घर के आगे के हिस्से में चलाया जा रहा था जहां से सिर्फ टेकअवे की सुविधा दी गई थी।

ये भी पढ़े :

# बाकायदा आत्महत्या के लिए WhatsApp पर बना रखा था 'सुसाइड ग्रुप', बताए जाते थे अंजाम देने के तरीके

# दिल्ली पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 14 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

# RLDA में निकली मैनेजर पदों पर नौकरियां, इंटरव्यू में परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन

# दिल्ली में निकली ऑफिसर पदों पर नौकरियां, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

# रेलवे में निकली 2206 पदों पर नौकरियां, आवेदन कर उठाए मौके का फायदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com