मालिक ने कर्मचारियों को दिया ऐसा दिवाली तोहफा कि आप भी करना चाहेंगे यहां नौकरी!
By: Ankur Mundra Mon, 17 Oct 2022 11:44:30
दिवाली का पर्व आ चुका हैं जहां सभी अपने रिश्तेदारों को किसी ना किसी प्रकार के तोहफे देना पसंद करते हैं। ऑफिस में भी देखा जाता हैं कि कर्मचारियों को बोनस या गिफ्ट देकर दिवाली की खुशियां दी जाती हैं। लेकिन इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का ऐसा तोहफा दिया हैं कि कोई भी उनके वहां नौकरी करना चाहेगा। यह मामला सामने आया हैं चेन्नई से। यहां मालिक ने बीते रविवार को दिवाली उपहार के रूप में अपने कर्मचारियों को कार और बाइक उपहार में दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आभूषण की दुकान के मालिक जयंती लाल ने कहा कि, 'उन्होंने अपने 10 कर्मचारियों को कार उपहार में दी है, जबकि 20 को बाइक उपहार में दी गई है।' इसके अलावा उन्होंने पूरा सहयोग करने के लिए कर्मचारियों की भी सराहना की। जी दरअसल जयंती लाल ने कहा कि मेरे कर्मचारियों ने मेरे साथ हर उतार-चढ़ाव में काम किया है। यह उनके काम को प्रोत्साहित करने के लिए है। आप सभी को बता दें कि चलानी ज्वैलरी के मालिक जयंती लाल चयन्ती ने जब अपने कर्मचारियों को उपहार दिया तो उनमें से कुछ को तो आश्चर्य हुआ तो कुछ की खुशी के आंसू छलक पड़े।
इसके अलावा आभूषण दुकान के मालिक ने कहा कि यह उनके काम को प्रोत्साहित करने और उनके जीवन में कुछ खास जोड़ने के लिए है। उन्होंने मेरे व्यवसाय में सभी उतार-चढ़ाव में मेरे साथ काम किया है और मुझे मुनाफा कमाने में मदद की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे सिर्फ कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि मेरा परिवार हैं। इसलिए, मैं उन्हें इस तरह के सरप्राइज देकर अपने परिवार की तरह व्यवहार करना चाहता था। मैं इसके बाद तहे दिल से बहुत खुश हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर मालिक को अपने स्टाफ और सहकर्मियों को उपहार देकर उनका सम्मान करना चाहिए।
ये भी पढ़े :
# नसबंदी के बावजूद महिला हो गई प्रेग्नेंट, जानें क्या हैं यह हैरान करने वाला मामला
# सभी को पसंद आ रहा यह बोलने वाला कुत्ता, इंटरनेट पर मचाया तहलका #VIDEO
# VIDEO : डंडे वाली नर्स का यह बर्ताव सोशल मीडिया पर हो रहा आग की तरह वायरल