आज पहली बार ऊंट को बाइक पर बैठते हुए देखा.... वायरल वीडियो उड़ा देगा आपके होश
By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Dec 2024 4:14:31
आज के दौर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल लगभग हर स्मार्टफोन यूजर करता है। हर दिन यहां कई मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते हैं। कभी लड़ाई-झगड़े के तो कभी नायाब जुगाड़ के वीडियो इंटरनेट पर छा जाते हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको चौंका दिया है।
वीडियो में क्या है खास?
आपने कहावत तो जरूर सुनी होगी, "अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे," लेकिन असल में ऊंट को पहाड़ के नीचे शायद ही कभी देखा होगा। अब सोचिए, ऊंट को पहाड़ के नीचे नहीं बल्कि एक बाइक पर बैठे हुए देखना कितना अनोखा अनुभव होगा! वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाइक पर न सिर्फ एक इंसान बल्कि उसके साथ एक ऊंट भी सवार नजर आ रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि बाइक चला रहा व्यक्ति आगे बैठा है, जबकि एक अन्य व्यक्ति पीछे है। इन दोनों के बीच में एक ऊंट को इस तरह बांधकर फिट किया गया है कि वह बाइक पर बैठा हुआ दिखता है। ऊंट को बंधे हुए देख किसी को भी उसके लिए बुरा लग सकता है। यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैंने कॉमेडी में सुना था,,, 🐫
— रमेश मीना (@MeenaRamesh91) December 2, 2024
कि ऊंट को इंडिगो में बैठना बहुत मुश्किल है परंतु इस बंदे ने तो गाड़ी पर बिठा दिया..!
हे प्रभु क्या-क्या देखना पड़ रहा है पर मैं तो अंधा हूं अच्छा हुआ...😂
#Camel #VanvaasTrailerOutNow pic.twitter.com/o3GEDcmL0y
लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो @MeenaRamesh91 नामक अकाउंट से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
एक यूजर ने लिखा, "ऊंट को बाइक पर ही बैठा दिया है।"
दूसरे ने हैरानी जताई, "आज पहली बार ऊंट को बाइक पर बैठते हुए देखा है।"
तीसरे ने मजाक में कहा, "यार, लोग क्या-क्या कर लेते हैं!"
चौथे ने आलोचना करते हुए लिखा, "ऊंट को इस तरह बांधना जानवर के प्रति क्रूरता है।"
एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया, "जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।"
ये भी पढ़े :
# हे भगवान, लोग क्या-क्या कर रहे हैं..., शख्स की हरकत देख हिल जाएगा आपका दिमाग; वायरल वीडियो