सोशल मीडिया पर एक बेहद विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक शादी के जुलूस के दौरान एक असहाय घोड़े के साथ क्रूरता करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि घोड़े को जबरन जमीन पर गिराकर उसके मुंह में सिगरेट ठूंसी जा रही है, और कुछ युवक उसके शरीर पर चढ़कर पुशअप्स लगा रहे हैं। यह दृश्य देख लोगों का खून खौल उठा, और सोशल मीडिया पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शादी के मेहमानों की मौजूदगी में घोड़ा बेबस पड़ा हुआ था, लेकिन किसी ने इस अमानवीय हरकत को रोकने की कोशिश नहीं की। कुछ युवक न केवल घोड़े को जबरदस्ती सिगरेट पिलाने की कोशिश कर रहे थे, बल्कि उसमें से एक उसके शरीर पर चढ़कर पुशअप्स भी लगा रहा था। हैरानी की बात यह है कि वहां मौजूद किसी भी मेहमान ने इस क्रूरता का विरोध नहीं किया, बल्कि तमाशबीन बने रहे और मजे लेते रहे।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नेटिजन्स ने इस अमानवीय हरकत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कई एक्टिविस्ट और पशु प्रेमी इस वीडियो को शेयर कर घोड़े के साथ हुई क्रूरता की निंदा कर रहे हैं।
@streetdogsofbombay द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट पर बिग बॉस फेम टीना दत्ता ने कमेंट किया, "यह बहुत गलत है!" वहीं, ‘स्कूप’ एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने लिखा, "मेरा खून खौल रहा है!" कई यूजर्स ने इस मामले की जांच के लिए PETA इंडिया को भी टैग किया।
इस वीडियो को सबसे पहले @its_jeenwal_shab नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश के बाद यूजर ने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए।