इस भाई के राखी का बजट कर देगा आपको भी हंसने पर मजबूर, 80 रुपये और 6 बहनें!

By: Ankur Mundra Thu, 11 Aug 2022 08:40:40

इस भाई के राखी का बजट कर देगा आपको भी हंसने पर मजबूर, 80 रुपये और 6 बहनें!

राखी का त्यौहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते के लिए जाना जाता हैं जो कि इनके प्यार को दर्शाता हैं। आज के दिन भाई दिल खोलकर अपनी बहन को तोहफा देते है। हांलाकि रिश्तों की कीमत आंकना उनको बेइज्जत करना होता हैं। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक भाई का अपनी बहनों के लिए राखी का जो बजट तैयार किया गया हैं वो बहुत वायरल हो रहा हैं। ये बजट देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी कि किस तरह उसने मात्र 80 रूपये में 6 बहनों को निपटा दिया। इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद से कई लोगों ने इसपर अपनी रोचक प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

सोशल मीडिया पर इस भाई की चर्चा जोरों पर है। इस बंदे ने राखी से पहले एक छोटी सी चिट में छह बहनों के लिए ‘राखी खर्च’ का हिसाब लगाया है। हैरानी की बात ये है कि बंदा अपनी सभी बहनों के लिए केवल 80 रुपये ही खर्च करने वाला है। वायरल चिट के मुताबिक, बंदे ने अपनी बहन, बुआ की बेटी, आंटी की बेटी, पड़ोस में रहने वाली आंटी की बेटी और ट्यूशन की बहन सहित सभी को गिफ्ट और कैश देने के लिए एक बजट तैयार किया है। जिसे लड़के ने ‘राखी खर्चा’ नाम दिया है।

‘राखी खर्चा’ के मुताबिक, उसने 5 रुपये वाले 4 पर्क की चॉकलेट भी रखी है, ताकि अगर कोई एक्स्ट्रा बहन आ गई, तो वो उसे दे देगा। सबसे दिलचस्प बजट तो उसने अपनी बहन के लिए तय किया है। वो कितना है, आप खुद देख लीजिए।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com