दुल्हन ने मेहमानों के लिए बना डाले ऐसे नियम कि सुनकर ही चकरा जाएगा माथा!
By: Ankur Mon, 07 Feb 2022 10:18:26
शादी किसी भी कपल के लिए बहुत महत्व वाला दिन होता हैं जिसमें वे अपने जान-पहचान के लोगों को अपनी खुशियों में शरीक होने के लिए आमंत्रण देते हैं। लेकिन इस बीच एक दुल्हन ने अपने मेहमानों को तो शादी में बुलाया लेकिन उनके लिए ऐसे नियम बना डाले जो सोच से भी परे हैं। इन नियमों को जानने के बाद मेहमान शादी ने ना जाने का ही विचार बना रहे हैं। ये नियम खुद दुल्हन ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर बताए हैं। इस लिस्ट में छोटी से छोटी चीज़ को भी विस्तार से बताया गया है और साफ तौर पर कहा गया है कि शादी में आना है तो ये नियम मानने आवश्यक हैं।
हम बात कर रहे हैं जैस्मिन क्रूज़ (Jasmine Cruz) की जो दुल्हन हैं और उन्होंने अपने @cruzjasmine824 नाम के टिकटॉक अकाउंट से जैस्मिन ने शॉर्ट वीडियो के ज़रिये अपनी शादी का प्लान बताया है। जैस्मिन ने बताया है कि वो अपनी शादी में कुछ पारंपरिक चीज़ें भी नहीं करनी वाली हैं, जो हर शादी में होती ही होती हैं। दुल्हन के नियमों की लिस्ट देखकर लोगों ने मिले-जुले कमेंट दिए हैं। एक यूज़र ने लिखा कि इन नियमों के साथ दुल्हन को गिफ्ट में घटिया चीज़ मिलेगी। एक अन्य यूज़र ने लिखा कि उसे अब तलाक की पार्टी के नियमों का इंतज़ार है। कुछ और यूज़र्स ने भी इन नियमों को घटिया बताया और कहा कि इससे बेहतर किसी को शादी में बुलाया ही न जाए।
ये हैं शादी में शामिल होने के नियम
- शादी में बच्चों को लाने की अनुमति नहीं है क्योंकि बच्चे माता-पिता की नज़र से बचकर इधर-उधर भागते हैं। शादी में सिर्फ वही बच्चे आ सकते हैं, जिनके माता-पिता उन्हें अपने साथ रखें।
- शादी में आने वाले मेहमान सफेद कपड़े नहीं पहन सकते क्योंकि ये दुल्हन ने पहने हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके ऊपर रेड वाइन की पूरी बोतल डाल दी जाएगी।
- जिन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है, वो बिल्कुल नहीं आएं।
- ओपन बार का गलत फायदा नहीं उठाएं।
- ड्राइवर शराब पीने वाले नहीं हों।
- इतना ही नहीं शादी में किसी को अपनी खुशखबरी साझा करने से भी मना किया गया है।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : जुगाड़ देख हर कोई रह गया हैरान, बना डाला प्लास्टिक के बोतलों से घर
# ब्यूटी पार्लर जाना महिला को पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि काटना पड़ा ये अंग
# बड़ी खबर : मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने लिया रीट की लेवल-2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय!
# राजस्थान में एक बार फिर होगा मौसम में बदलाव, 9 फरवरी को बारिश की संभावना!