अपनी शादी को यादगार बनाने के चक्कर में हंसी का पात्र बना ये कपल, वीडियो देख लोग बोले - इसे कहते हैं 36 के 36 गुण मिलना
By: Saloni Jasoria Sat, 21 Dec 2024 08:11:03
शादियों का सीजन हो और दूल्हा-दुल्हन कुछ अलग हटके न करें, ऐसा हो ही नहीं सकता। कभी डांस परफॉर्मेंस तो कभी शानदार एन्ट्री, आजकल ये शादी की रौनक बढ़ाने का नया ट्रेंड बन गया है। लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने तो इस मामले में सबको पीछे छोड़ दिया। दूल्हा-दुल्हन की ऐसी अनोखी एन्ट्री देखकर लोगों की हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही।
वीडियो ने बढ़ाया मस्ती का पारा
वीडियो में दिखाया गया है कि शादी में दुल्हन ने जैसे ही अपनी एन्ट्री ली, वह इतनी भावुक हो गई कि बॉलीवुड के इमोशनल गानों पर थिरकने लगी। दूसरी ओर, स्टेज पर खड़े दूल्हे ने भी अपनी दुल्हन का स्वागत फिल्मी अंदाज में डांस करते हुए किया। ये नजारा ऐसा लग रहा था मानो दोनों गानों की जुगलबंदी में व्यस्त हों और शादी में अंताक्षरी का मुकाबला हो रहा हो।
हालांकि उनकी इस कोशिश में फिल्मी स्टाइल की नकल साफ झलक रही थी, लेकिन परिणाम ने पूरी तरह से कॉमेडी का तड़का लगा दिया। दुल्हन के डांस मूव्स ऐसे थे मानो वह जमीन से चिपक गई हो। वहीं, दूल्हे राजा ने भी अपनी तरफ से पूरा जोर लगाते हुए इस कॉमेडी को अगले लेवल तक पहुंचा दिया।
मेहमानों ने छिपाई हंसी
दूल्हा-दुल्हन की इस मजेदार परफॉर्मेंस को देख शादी में मौजूद मेहमान भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह कपल शादी को यादगार बनाने के चक्कर में अनजाने में गजब का फनी कंटेंट दे गया।
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @videoby_prince नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर आई प्रतिक्रियाओं में यूजर्स ने मजाकिया कमेंट्स की झड़ी लगा दी।
एक यूजर ने लिखा, "भगवान! मौत दे देना, लेकिन ऐसा कॉन्फिडेंस मत देना"
दूसरे ने कहा, "इसे कहते हैं पूरे 36 के 36 गुण मिलना"
वहीं, कुछ यूजर्स ने कपल का समर्थन भी किया। एक ने लिखा, "यार, ये लोग सिर्फ अपना शौक पूरा कर रहे हैं। इसमें गलत क्या है? यही काम अगर कोई सेलिब्रिटी करता, तो तुम सब वाह-वाह करते"