एक अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक दर्द से कराहता हुआ अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ मुंह में फंसे हुए लेकर पहुंचा। पूछताछ में कपल ने बताया कि वे एक वायरल सोशल मीडिया चैलेंज को आजमा रहे थे, लेकिन गलती से महिला का हाथ उसके प्रेमी के मुंह में अटक गया। इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ओडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, यह अजीबोगरीब घटना 18 मार्च को चीन के जिलिन प्रांत में हुई। कपल ‘हैंड ईटिंग’ नामक एक ट्रेंडिंग सोशल मीडिया चैलेंज कर रहा था, जिसमें महिला ने अपनी मुट्ठी प्रेमी के मुंह में डाल दी। लेकिन जब उसने हाथ निकालने की कोशिश की, तो वह बुरी तरह फंस गया।
महिला ने बताया, "ऐसा लगा जैसे मेरा हाथ किसी मांस की चक्की में फंस गया हो।" तभी बॉयफ्रेंड के गले से अजीबोगरीब आवाजें आने लगीं और महिला की कलाई से कोहनी तक लार बहने लगी। कई असफल कोशिशों के बाद, आखिरकार वे मदद के लिए अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टरों की जांच में पता चला कि युवक के मुंह की मांसपेशियों में अचानक ऐंठन हो गई थी, जिससे उसका जबड़ा लॉक हो गया। इस दौरान, वह दर्द के कारण अनजाने में महिला के हाथ को और जोर से काट रहा था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने घबराए हुए युवक को शांत करने के लिए म्यूजिक बजाया और उसकी मांसपेशियों को रिलैक्स करने के लिए दवा दी। इसके बाद, सावधानीपूर्वक महिला की कलाई को धीरे-धीरे घुमाया और करीब 20 मिनट की कोशिश के बाद दोनों को अलग कर दिया।
यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। साथ ही, यह एक सीख भी देती है कि इंटरनेट पर वायरल चैलेंज मजेदार लग सकते हैं, लेकिन कई बार खतरनाक साबित हो सकते हैं। किसी भी ट्रेंड को आज़माने से पहले उसके संभावित खतरों को समझना ज़रूरी है, क्योंकि आपका जीवन अनमोल है।