विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते बॉबी की हुई मौत
By: Rajesh Bhagtani Tue, 24 Oct 2023 3:00:07
सबसे अधिक समय तक जिंदा रहने वाले कुत्ते की मौत हो गई है। इस कुत्ते का नाम इसी साल वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। यह कुत्ता गांव में रहता था, 31 साल तक जिंदा रहने के बाद भी इसे कभी भी जंजीर से नहीं बांधा गया। यह कुत्ता राफेइरो डो अलेंटेजो ब्रीड का था, जिसका बॉबी रखा गया था।
बॉबी का जन्म 11 मई, साल 1992 में हुआ था, तब उसके मौजूदा मालिक की उम्र महज आठ साल थी। बॉबी ने इसी साल फरवरी में दुनिया का सबसे अधिक उम्र वाला कुत्ता होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बॉबी की 31 साल और 165 दिन की उम्र में मौत हो गई है। बॉबी ने अपना पूरा जीवन पुर्तगाल के पश्चिमी तट के पास कॉन्क्वेइरोस गांव में कोस्टा परिवार के साथ बिताया।
कभी जंजीर से नहीं बांधा गया ये कुत्ता
बॉबी को पालने वाले लियोनेल कोस्टा ने कहा कि यह वही खाता था जो हम लोग खाते थे, उसे कभी भी जंजीर से नहीं बांधा गया। मई में ही बॉबी की 31वीं जन्मदिन की पार्टी रखी गई थी जिसमें 100 से अधिक लोग शामिल हुए थे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारियों ने कहा कि” वे दुनिया के अब तक के सबसे उम्रदराज कुत्ते बॉबी की मौत के बारे में जानकर दुखी हैं।”
Some sad news to bring you this Monday morning 😢
— Guinness World Records (@GWR) October 23, 2023
Bobi recently celebrated his 31st birthday and was the oldest dog ever officially verified by Guinness World Records.
बॉबी रफ़ेइरो डो अलेंटेज़ो नस्ल का कुत्ता था, जिनकी औसत उम्र 10-14 वर्ष होती है लेकिन बॉबी 31 साल तक जिंदा रहकर ऑस्ट्रेलिया के कुत्ते का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले सबसे अधिक जिंदा रहने का रिकॉर्ड एक ऑस्ट्रेलिया के कुत्ते के नाम दर्ज था, जिसकी 29 साल और पांच महीने की उम्र में मृत्यु हुई थी।
वहीं बॉबी को पालने वाले लियोनेल कोस्टा ने बताया कि अच्छा भोजन और ग्रामीण इलाकों में ताज़ी हवा का आनंद लेने के कारण ही वह इतने दिन तक जिंदा रहा। बॉबी का जब जन्म हुआ तो कई सारे पिल्ले थे, उनमें से कई को हमने छोड़ दिया क्योंकि हमारे पास जगह नहीं थी। हालांकि बॉबी हमारे साथ आ गया था।