बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ शादी चर्चा में है। पकड़ौआ शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित धनुकी गांव निवासी नीतीश कुमार ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। उसका आरोप है कि बंदूक के बल पर उसे अगवा कर शादी करा दी गई। विरोध किया तो रातभर बंधक बनाकर पिटाई भी की. यह घटना बिहार शरीफ के मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गांव की है. वीडियो में युवक को धमका रहे कुछ लोग भी दिख रहे हैं।
नीतीश कुमार की हुई 'पकड़ौआ शादी'
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) November 20, 2021
नालंदा के धनुकी गांव के रहने वाले नीतीश कुमार का आरोप है कि बहन के ससुराल से छठ पूजा का प्रसाद देकर लौटते वक्त परोहा गांव के पास कुछ लोगों ने उसे हथियार के बल पर अगवा कर लिया और रात भर बंधक बनाकर मारपीट की, फिर अगले दिन जबरदस्ती शादी करा दी. pic.twitter.com/Zc35pdQg8p
नीतीश कुमार ने बताया कि वह 11 नवंबर को छठ का प्रसाद देने के लिए अपनी बहन की ससुराल सरबहदी गांव गया था। वहां से लौटने के दौरान परोहा गांव के पास कुछ लोगों ने बंदूक दिखाकर अगवा कर लिया। एक घर में उसकी जबरन शादी करा दी गयी।