सोशल मीडिया पर जैकेट बेचने का अनोखा तरीका वायरल, Video देख हर कोई हैरान
By: Sandeep Gupta Sat, 28 Dec 2024 6:20:51
अक्सर जब हम मॉल या दुकानों में कपड़े खरीदने जाते हैं, तो दुकानदार अपने प्रोडक्ट को सबसे बेहतरीन बताने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वे यही दावा करते हैं कि उनके बताए प्राइस में आपको ऐसा प्रोडक्ट कहीं और नहीं मिलेगा। हालांकि, इनके ज्यादातर दावे सिर्फ बातों तक ही सीमित रहते हैं। अगर आप उनसे अपनी बात साबित करने के लिए कहें, तो वे पीछे हट जाते हैं। लेकिन हाल ही में एक शख्स ने अपनी बात को साबित करने का ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिखा अनोखा प्रमोशन
वीडियो में एक शख्स वाटरप्रूफ जैकेट बेचता हुआ नजर आ रहा है। अब सवाल यह है कि जैकेट वाकई वाटरप्रूफ है या नहीं, इसे साबित करने के लिए उसने एक दिलचस्प तरीका अपनाया। अपनी बात को सही साबित करने के लिए उसने जैकेट पहनकर पानी से भरे ट्यूब पूल में छलांग लगा दी। जब वह पानी से बाहर निकला, तो उसके शरीर पर पानी की एक भी बूंद नहीं थी। इसके बाद उसने एक बाल्टी पानी अपने ऊपर डाली, और फिर जैकेट को खोलकर दिखाया कि अंदर के कपड़े पूरी तरह से सूखे हुए थे। इस अनोखे प्रमोशन ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
अपने वॉटरप्रूफ जैकेट का इससे अच्छा प्रचार नहीं देखा होगा। pic.twitter.com/vUCcmauRmI
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) December 26, 2024
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @Sheetal2242 नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "आपने वाटरप्रूफ जैकेट का इससे अच्छा प्रचार नहीं देखा होगा।" खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- व्यापार के हालात ऐसे हैं, उसके हालात सुधारने के लिए व्यापारी पता नहीं क्या क्या कर रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा - 'इसको धोएंगे कैसे '।
ये भी पढ़े :
# भारी-भरकम मगरमच्छ को कंधे पर लेकर पानी से निकला शख्स, वीडियो देख लोग बोले - बिहार का देसी टार्जन
# 8-9 फुट लंबे रॉक पायथन को शख्स ने किया काबू में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
# बेल्ट से एक दूसरे की पिटाई कर रही थीं लड़कियां, मजे ले रहे थे लड़के, वीडियो वायरल
# डेडिकेशन या एडिक्शन..., फोन में गेम खेलते लड़के पर बैठी लाखों मक्खियां, Video उड़ा देगा होश