फ्री टमाटर मिलने पर भड़का शख्स, स्विगी इंस्टामार्ट पर निकाला गुस्सा

By: Sandeep Gupta Mon, 14 Oct 2024 11:35:06

फ्री टमाटर मिलने पर भड़का शख्स, स्विगी इंस्टामार्ट पर निकाला गुस्सा

फ्री में कोई सामान मिले तो हम पहले उसे लेने दौड़ते है लेकिन बेंगलुरु का एक शख्स ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान फ्री टमाटर मिलने पर भड़क उठा। चंद्रा रामानुजन का यह शख्स बेंगलुरु में प्रोडक्ट डिजाइनर हैं। उसने स्विगी इंस्टामार्ट से शॉपिंग की थी। इसके बदले में उसे फ्री टमाटर मिले थे। उसका कहना है कि उसे टमाटर नहीं चाहिए थे और वह इस फ्री सामान को लिस्ट से हटाना चाहता था। इसके बावजूद वह ऐसा नहीं कर पाया। इंजीनियर ने इसे एक डार्क पैटर्न बताया है।

रामानुजन ने इस बारे में एक्स पर पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। चंद्रा रामानुजन ने आधा किलोग्राम टमाटर मिलने का स्क्रीनशॉट भी पर शेयर किया है। इसके साथ पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'स्विगी इंस्टामार्ट की बेहद खराब डिजाइन। एक आइटम ऑटोमैटिकली मेरे कार्ट में जुड़ गया। मुझे टमाटर नहीं चाहिए, लेकिन मैं इसे कार्ट से हटा नहीं पा रहा। ठीक है, मैं इसके लिए पैसे नहीं दे रहा हूं। लेकिन फिर भी यह मेरी खरीदारी में झांकने जैसा है। यह एक डार्क पैटर्न है।’

रामानुजन की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरानी जताई है। हालांकि कई लोगों ने उनके साथ सहमति भी दिखाई है। एक्स पर अभी तक इस पोस्ट को 68000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक एक्स यूजर ने लिखा, 'मैं इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं। यह फ्री है, फिर भी इसे डार्क पैटर्न कहा जा रहा है? हालांकि मैं समझ सकता हूं कि इसे हटाया नहीं जा सकता।'

इसके जवाब में रामानुजन ने लिखा कि जो मुझे नहीं चाहिए, वह भी दिया जा रहा है, यही डार्क पैटर्न है। भले ही यह फ्री ही क्यों न हो। उन्होंने लिखा कि समस्या यह नहीं है कि मुझे टमाटर मिल रहे हैं। समस्या यह है कि एक ई-कामर्स से उम्मीदों का सम्मान नहीं किया जा रहा है। एक उपभोक्ता के तौर पर मेरा इस बात पर नियंत्रण होना चाहिए कि मुझे क्या चाहिए, जो हो नहीं रहा है।

सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि अंतिम फैसला लेने का अधिकार ग्राहकों को होना चाहिए। आप मुफ्त चीजें दे रहे हैं, ठीक है। लेकिन ग्राहक उसे लेना चाहता है या नहीं, यह उसको तय करने दीजिए। उसने आगे स्विगी और जोमैटो दोनों को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि हमें एक ऐसा ब्रांड चाहिए जो अपना मुनाफा कमाए, लेकिन ग्राहकों को प्राथमिकता पर रखे। एक अन्य शख्स ने रामानुजन को सलाह दी कि उसे यह टमाटर किसी अन्य को दे देने चाहिए, जिसे इसकी जरूरत हो।

क्या होता है डार्क पैटर्न

डार्क पैटर्न वेबसाइट्स और ऐप्स द्वारा एक डिजाइन ट्रिक है। इसमें लोगों को अतिरिक्त खरीदारी, किसी चीज के लिए साइनअप, निजी जानकारी देने जैसी चीजों को फॉलो करना होता है। इस डार्क पैटर्न में कस्टमर्स के पास ऑप्शन को छोड़ने, सब्सक्रिप्शन, अतिरिक्त पैसों के खर्च या फिर अपनी प्राइवेसी की सुरक्षा का कोई विकल्प नहीं होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com