VIDEO : भालू के बच्चे का ऐसा डांस देखकर हर कोई रह गया हैरान!
By: Ankur Mundra Wed, 16 Feb 2022 11:13:30
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो सामने आते हैं जिनमें से कुछ जानवरों से जुड़े होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो एक भालू के बच्चे का सामने आ रहा हैं जिसमें वह नाचता हुआ नजर आ रहा हैं और उसका डांस देख हर कोई हैरान रह गया। वीडियो में एक भालू अचानक उछल-उछलकर ऐसे नाचने लगता है, जैसे उसे दुनिया की सारी खुशी मिल गई हो। डांसिंग भालू के इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @TheWorldOfFunny नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘नाचते हुए भालू के बच्चे ने मेरा दिन बना दिया।’
Dancing bear cub.. So cute😍 🐻 pic.twitter.com/K6IVZyAc5M
— This Picture Speaks (@this_speaks) January 29, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में एक भालू का बच्चा अचानक से ठुमकने लगता है। ये वीडियो देखकर यकीनन आपके चेहरे पर भी मुस्कान तैर जाएगी। तो आइए देखते हैं ये वीडियो। 48 सेकंड का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वे इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि इस वीडियो पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
भालू के वीडियो को देखकर लोग लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी को भालू का बच्चा बड़ा क्यूट लगा, तो किसी का कहना है कि जिस खुशी में वह झूम रहा है, उसने उनका दिन बना दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, इस नन्हे भालू की एनर्जी कमाल की है। वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि इस वीडियो को देखकर उसे जंगल बुक का बल्लू याद आ गया। कुल मिलाकर यह वीडियो यूचर्स इस वीडियो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :
# सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह नोट, सोनम के बाद अब राशि हुई बेवफा
# इस शख्स ने रचाई हैं डॉल के साथ शादी, खुद के साथ संबंध बना शूट करता है वीडियो!
# लक्षण देख मालिक ने माना प्रेग्नेंट हुआ कुत्ता! डॉक्टर्स के खुलासे ने कर दिया हैरान
# हरियाणा : खत्म की गई कोरोना को लेकर लगाई गई सारी पाबंदियां, अब दुकानें बंद करने का कोई समय नहीं
# गोवा में बंद होंगे टीकाकरण केंद्र, 100% वयस्कों को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज