इसे कहते हैं दूसरों की चिता पर रोटियां सेंकना...इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे
By: Saloni Jasoria Sun, 29 Dec 2024 6:54:30
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें कुछ बेहद डरावने और चौंकाने वाले होते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। यह वीडियो श्मशान घाट का है, जहां एक युवक की हरकतें देखकर लोग सहम गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक श्मशान घाट में जल चुकी चिता पर तवा रखकर रोटियां बना रहा है। बगल में खाने के बर्तन भी रखे हुए हैं, जिससे साफ है कि वह चिता पर पूरा खाना बना रहा है। यही नहीं, युवक उसी घाट पर टेंट लगाकर रह भी रहा है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Nishantt023 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "इसे कहते हैं दूसरों की चिता पर रोटियां सेंकना।" वहीं, दूसरे ने लिखा, "हमारी औकात बस इतनी ही है कि अंत में सब मिट्टी में मिल जाते हैं।" कुछ लोगों ने इसे तंत्र क्रिया से भी जोड़ा।