सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया और दिलचस्प वायरल होता रहता है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आप भी ऐसे वायरल वीडियो और तस्वीरों से रूबरू जरूर होते होंगे। कभी कोई वीडियो शानदार जुगाड़ दिखाता है, तो कभी किसी पोस्ट में शादी से जुड़ी मजेदार डिमांड नजर आती है। इसी कड़ी में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी अपने जबरदस्त डांस मूव्स से इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
वायरल वीडियो में क्या है खास?
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला नीली साड़ी पहने, सिर पर पल्लू डालकर बॉलीवुड गाने "पार्टी ऑल नाइट" पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। उनके डांस स्टेप्स गाने के साथ पूरी तरह से मैच कर रहे हैं, और उनकी एनर्जी कमाल की है। ऐसा लग रहा है मानो वो एक प्रोफेशनल डांसर हों। उनका आत्मविश्वास और परफॉर्मेंस देखकर कोई भी प्रभावित हो सकता है। वीडियो देखकर आपको भी खुद डांस करने का मन करने लगेगा।
Aunty got some moves 💀 pic.twitter.com/fum8OSZuzT
— Moonlight🌙 (@Kairavii_Rajput) November 27, 2024
लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @Kairavii_Rajput नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 87 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे लेकर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, "DID में जाना चाहिए इन्हें तो।"
दूसरे ने कमेंट किया, "लगता है आंटी बचपन में डांस क्लास लेती थीं।"
तीसरे ने कहा, "आंटी के मूव्स भारी हैं।"
एक अन्य ने लिखा, "प्रोफेशनल डांसर लग रही हैं आंटी।"
वहीं, किसी ने तारीफ करते हुए कहा, "वाह आंटी जी, क्या मूव्स हैं!"
आंटी का यह डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर खूब आनंद ले रहे हैं।