आइस हॉकी मैच में गोल दागते ही होने लगी टेडी बियर की बारिश, देखें इस अनोखे रिवाज का वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Fri, 23 Dec 2022 1:19:58
त्योहारों से जुड़ी हर देश में अलग-अलग मान्यताएं होती है। हर मान्यता के पीछे कोई ना कोई वजह भी रहती है। ऐसी ही एक विचित्र मान्यता अमेरिका में है जो आइस हॉकी गेम से जुड़ी हुई है यहां मैच के दौरान दर्शक रिंक में सॉफ्ट टॉय फेंक देते हैं। इस अनोखी मान्यता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाल ही में क्लीवलैंड मॉन्स्टर्स नाम की अमेरिकन आइस हॉकी टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में हॉकी का मैच चल रहा है और अचानक गोल होने के बाद सभी दर्शक रिंक में सॉफ्ट टॉय डाल देते हैं। टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें आप देख सकते हैं कि मैच जारी है और अचानक जैसे ही क्लीवलैंड मॉन्सटर्स की टीम गोल दागती है वैसे ही दर्शक सॉफ्ट टॉयज को मैदान में फेंकना शुरू कर देते हैं। हैरानी की बात यह है कि पिछली बार जहां 10000 के करीब सॉफ्ट टॉय इकट्ठा किए गए थे, इस बार 12000 से भी ज्यादा टॉयज को जुटाया गया है।
the goal that made it rain 🧸🥰 pic.twitter.com/tKKPE0Psgk
— Cleveland Monsters (@monstershockey) December 18, 2022
गरीब बच्चों में बांट दिया जाता है
मान्यता यह है कि सॉफ्ट टॉयज जुटाने के बाद उसे गरीब बच्चों में क्रिसमस के तोहफे के तौर पर बांट दिया जाता है। इस मान्यता का हर साल पालन किया जाता है और इसी तरह हजारों सॉफ्ट टॉय लोग फेंक जाते हैं और फिर मैच से जुड़े लोग या फिर खिलाड़ी ही अस्पतालों और अनाथालयों में जाकर बच्चों को वह सॉफ्ट टॉयज गिफ्ट करते हैं। यह टेडी बेयर लोकल ऑर्गेनाइजेशन को भी दे दिए जाते हैं जो उन बच्चों की देखभाल और मदद करती है जो किसी हादसे या आपदा का शिकार हुए रहते हैं।
आपको बता दें कि ‘रिंक’, आइस हॉकी के मैदान को कहते हैं जहां पर खेल खेला जाता है। बीच मैदान में सॉफ्ट टॉय डालना थोड़ा अटपटा लग सकता है मगर इस खास मान्यता के तहत यहां पर इसको खुशी-खुशी अपनाया जाता है।