पिता की इस अनोखी चाहत के चलते रख डाला बेटे का नाम ABCD EFGH IJK, जानें पूरा माजरा

By: Ankur Fri, 29 Oct 2021 3:33:48

पिता की इस अनोखी चाहत के चलते रख डाला बेटे का नाम ABCD EFGH IJK, जानें पूरा माजरा

जब भी कभी घर में नया मेहमान आता हैं तो उसका नाम रखने के लिए कई दिनों तक विचार किया जाता हैं। यह नाम ऐसा होता हैं जिसका कोई अर्थ निकले। लेकिन एक ऐसा अनोखा मामला देखने को मिल रहा हैं सुमात्रा में जहां एक पिता ने अपने बेटे का नाम इंग्लिश अल्फाबेट के पहले 11 लेटर्स ABCD EFGH IJK रखा डाला। आपको भी जानकर हैरानी हो रही होगी लेकिन यह सच हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर शेयर की गई, बच्चा वायरल हो गया। कई लोगों ने बेचारे के प्रति सहानुभूति दिखाई। उनका कहना है कि बड़ा होकर बच्चा खुद ही अपना नाम बदल लेगा। सनकी पिता के कारण उसे अपनी जिंदगी बर्बाद करने की जरुरत नहीं है।

लोकल मीडिया की खबर के मुताबिक़, पिछले दिनों सुमात्रा के एक क्लिनिक में एक बच्चा कोरोना वैक्सीन लेने आया। 12 साल के इस बच्चे के पहचान पत्र को देख स्वास्थ्य अधिकारी भी हैरान रह गए। बच्चे का नाम देख उन्हें लगा कि शायद उनके साथ मजाक किया जा रहा है। पहचान पत्र पर बच्चे का नाम ABCD EFGH IJK ज़ूज़ू लिखा हुआ था। उन्होंने बच्चे के पेरेंट्स को तुरंत बुलाया। जब उन्हें पता चला कि सच में बच्चे का नाम ABCD EFGH IJK ही है, तो सब हैरान रह गए। बच्चे के पिता ज़ुल्फाही ज़ूज़ू ने बताया कि उन्होंने ही अपने बेटे का ये नाम रखा है। वो हमेशा से चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा होकर लेखक बने। इस वजह से उन्होंने बेटे का ऐसा नाम रखा। हालांकि, घर वाले बच्चे को प्यार से एडेफ बुलाते हैं।

इंडोनेशियाई न्यूज साइट डेटिक के मुताबिक़, बच्चे के जन्म से 6 साल पहले ही उसके पिता ने उसका नाम सोच लिया था। दरअसल, ज़ुल्फाही खुद लेखक बनना चाहते थे। जब उनका सपना पूरा नहीं हो पाया, तो उन्होंने अपने बेटे के जरिये इसे पूरा करने की सोची। इसी कड़ी में उन्होंने अपने बेटे का नाम ABCD EFGH IJK रख दिया। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक़, पिता अपने बाकी दो बच्चों के नाम भी NOPQ RSTUV और XYZ रखना चाहते थे। लेकिन किसी कारण से उनका नाम अम्मार और अत्तूर रखा गया।

ये भी पढ़े :

# VIDEO : जिराफ के सामने नहीं चली शेरनी की चालाकी, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला यह नजारा

# UP के गुरूजी का सामने आया अमानवीय चेहरा, बच्चे का पैर पकड़कर छत से उल्टा लटकाया

# अपनी रिस्क पर ही बनाए ये अजीबोगरीब पास्ता, वायरल हो रहा इसका वीडियो, देखें यहां

# ससुर ने होने वाले दामाद से मांगा मर्दानगी का सबूत, युवक को उठाना पड़ा यह कदम!

# VIDEO : शेरनी को खदेड़ते नजर आया एक कुत्ता, जिसने भी देखा रह गया दंग

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com