मेले में इंसानों की तरह रेंगते दिखे ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर केकड़े, वीडियो देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे
By: Ankur Sat, 20 Nov 2021 6:29:25
आपने बाजारों या मेले में इंसानों की भीड़ तो देखी ही होगी। कई बार सड़कों पर भी यह भीड़ देखने को मिल जाती हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां सड़कों पर इंसानों की जगह केकड़े रेंग रहे थे। जिस किसी ने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिला है, जिसमें बहुत सारे केकड़े एक साथ घूमते दिखाई दे रहे है। इस वीडियो को देख कई लोगों ने बोला है कि क्या ऑस्ट्रेलिया ने केंकड़े की सेना तैयार की है? ये वीडियो सभी के होश उड़ा रहा है।
🎅🦀 Merry Crabsmas 🦀🎅
— Parks Australia (@Parks_Australia) November 9, 2021
The #crabcollab that 2021 has been waiting for: Christmas Island red crabs x Crab Rave 🎉.
Migration season means crabs are raving all over the island 🏝️, from the heaving #crabbridge 🦀🌉 to the roads.
📹 Chris Bray
🎵 @NoisestormMusic & @Monstercat pic.twitter.com/AwhSocxFKR
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वहां की सड़कों पर केंकड़े की सेना घूमती हुई दिखाई दे रही है। लोग इस वीडियो को देख विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अकाउंट पर साझा कर दिया गया है। आप सभी वीडियो को Parks Australia नाम के अकाउंट पर भी देख सकते हैं। इस वीडियो में सड़क पर घूम रहे काफी सारे केंकड़े दिखाई दे रहे है।
वीडियो में देखा जा सकता है पूरी सड़क लाल केंकड़े की भारी मात्रा से भरी हुई है। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपना रिएक्शन शेयर किया है। कई लोगों ने इसे मजेदर कहा तो कई ने इसे खौफनाक भी बोला है। इतना ही नहीं क्रिसमस के समय ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नजारा बहुत ही आम सी बात है। यहां इस वक़्त केंकड़े माइग्रेट करते हैं। ऐसे में ये झुंड में बाहर निकलते हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इन केकड़ों को लाल आर्मी का नाम भी दे दिया है।
ये भी पढ़े :
# अनोखा मामला जहां युवक को शॉर्ट्स में नहीं मिली बैंक में एंट्री, कहा- 'फुल पैंट पहनकर आओ'
# रोड पर फिसली बाइक, सिर के ऊपर से निकला ट्रक, 4 सेकंड में हुई मौत; वीडियो देख सिहर जाएंगे