अमेरिका में नाम बदलकर 1500 रुपये में बेचा जा रहा हैं डोसा!

By: Ankur Mundra Mon, 18 July 2022 8:33:41

अमेरिका में नाम बदलकर 1500 रुपये में बेचा जा रहा हैं डोसा!

दक्षिण भारतीय भोजन को किफायती कीमत में पेट भरकर खाया जा सकता हैं। पूरे भारत देश में घर-घर में कई दक्षिण भारतीय व्यंजन बनाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विदेशों में भी दक्षिण भारतीय भोजन बहुत प्रचलित हैं लेकिन इनकी कीमत बेहद हैरान करने वाली हैं। जी हां, भारत में 100-200 रूपये में मिलने वाला डोसा अमेरिका में नाम बदलकर “नेकेड क्रेप” नाम से 1500 रुपये से भी अधिक कीमत में बेचा जा रहा हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि आखिर रेस्टोरेंट ने भारतीय व्यंजनों के नाम क्यों बदले।

अमेरिका में भारतीय भोजन परोसने वाले सिएटल स्थित इंडियन क्रेप कंपनी होटल के मेनू ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। इस रेस्तरां के मेनू की वायरल तस्वीर बताती है कि इसमें लोकप्रिय दक्षिण भारतीय व्यंजन, जैसे डोसा, इडली और सांभर वड़ा की तस्वीरें मौजूद हैं, लेकिन इनके नाम आपके सिर के ऊपर से निकल जाएंगे। मेनू में सांभर में डूबा हुआ एक कटोरा वड़ा को “डंक्ड डोनट डिलाइट” का नाम दिया गया है, जबकि सादा डोसा को “नेकेड क्रेप” बताया गया है। मसाला डोसा को “स्मैश्ड पोटैटो क्रेप” का नाम दिया गया है।

“डंक्ड डोनट डिलाइट” यानि सांभर वड़ा को रेस्टोरेंट $ 16.49 यानि 1300 रुपये से भी ज्यादा कीमत पर बेच रहा है। इसी तरह, सादा डोसा को “नेकेड क्रेप” कहकर 17.59 डॉलर यानि 1400 रुपये और आलू वाले डोसा को 18.59 डॉलर यानि 1500 रुपये से ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं रेस्टोरेंट ने उत्तपम को “क्लासिक दाल पैनकेक” का नाम दे दिया है। लोग सोशल मीडिया पर ये पूछ रहे हैं कि पिज्ज़ा अगर दुनिया भर में पिज्ज़ा ही है, तो डोसा को डोसा क्यों नहीं रहने दिया?

ये भी पढ़े :

# भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान से जीती थी राष्ट्रपति की रॉयल बग्घी, जानें इसके पीछे की रोचक कहानी

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com