Amazon पर बिक रही 35,900 रुपये में प्लास्टिक की बाल्टी, लोगों के लिए EMI का भी ऑप्शन
By: Priyanka Maheshwari Thu, 26 May 2022 10:02:51
ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीदारी करना अब लोगों के लिए आदत बनती जा रही है। सस्ते सामानों को लोग महंगे दामों पर भी खरीदने को तैयार हैं। यही वजह है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां लोगों से पैसे वसूलने के लिए कई अजीबोगरीब चीजें करती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में कीमतों में उतार-चढ़ाव आम बात है, लेकिन कभी-कभी कीमत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते। ऐसा ही कुछ हाल ही में Amazon India पर हुआ। अमेजन पर 25,900 रुपये में एक प्लास्टिक की बाल्टी बेची जा रही थी। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बाल्टी की वास्तविक मूल्य 35,900 रुपये थी, जिसको 28% डिस्काउंट के साथ बेजा जा रहा है। इतना ही नहीं इस बाल्टी को खरीदने के लिए लोगों को EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। बाल्टी का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Just found this on Amazon and I don't know what to do pic.twitter.com/hvxTqGYzC4
— Vivek Raju (@vivekraju93) May 23, 2022
कुछ लोगों ने कहा कि प्रोडक्ट वर्तमान में स्टॉक से बाहर था। प्रोडक्ट की कीमत अब पेज से हटा दी गई है, लेकिन नेटिजन्स ने ट्विटर पर इसके लिए 'रिव्यू' छोड़े हैं। आपको बता दे, कुछ दिन पहले चीन में लग्जरी फैशन लेबल Gucci और स्पोर्ट्सवियर की दिग्गज कंपनी Adidas आलोचनाओं के घेरे में आ गई थी, जिसमें उन्होंने 'Sun Umbrella' नाम से कुछ डिजाइन को बेचना शुरू किया था। दोनों कंपनियों को जबरदस्त ट्रोल किया गया था, क्योंकि तथाकथित छतरियां वाटरप्रूफ नहीं थीं और एक यूनिट की कीमत 11,100 युआन यानी (₹1।27 लाख) बताई गई।
ये भी पढ़े :
# दुल्हन ने लहंगा पहन सड़क पर दौड़ाई स्कूटी, बोली- शादी के मंडप से खुद को भगा...; वीडियो वायरल