किस्मत का U-Turn, 246 रुपए लगाकर जीती 1.23 करोड़ की लॉटरी
By: Ankur Mundra Thu, 03 Nov 2022 4:08:26
लॉटरी का खेल अपनेआप में किस्मत बदलने वाला होता हैं जो कभी भी अपना रंग दिखा सकता हैं। ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जहां लॉटरी की वजह से लोग रातोंरात अमीर बने हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ हैं जहां शख्स की किस्मत ने U-Turn लिया और महज 246 रुपए लगाकर उसने 1.23 करोड़ की लॉटरी अपने नाम कर ली। ये हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाले एक परिवार का है। यहां परिवार के तीन सदस्यों ने लॉटरी का टिकट लिया और तीनों को लॉटरी लगी हैं।
इस लॉटरी पर सबसे पहले हाथ आजमाया 61 वर्षीय पिता ने जिन्होंने बीते 13 अक्टूबर को कैरोल काउंटी के हैम्पस्टेड शराब की दुकान से करीब 82 रुपये ($1) का एक लॉटरी का टिकट खरीदा था। जो पिक 5 इवनिंग ड्रा कॉन्टेस्ट के लिए था। इसके बाद उनकी बेटी ने भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए उसी दुकान से सेम ड्रा का टिकट खरीदा और फिर उसके 31 साल के भाई ने सेम दुकान से सेम टिकट खरीदा। इनकी लॉटरी टिकट की सबसे खास बात यह थी कि परिवार के तीनों सदस्यों ने लॉटरी टिकट लेते वक्त 5-3-8-3-4 डिजिट के नंबर कॉम्बिनेशन को यूज किया और आपको जानकार हैरानी होगी कि इन तीनों की लॉटरी लग गई और सभी ने करीब ($50,000) भारतीय करेंसी में अगर ये रकम देखी जाए तो तकरीबन-तकरीबन 41-41 लाख रुपये बैठते हैं।
एकसाथ इतनी रकम को देखकर परिवार खुशी से पागल हो गया। जिसके बाद परिवार ने इस रकम को लेकर तरह-तरह प्लानिंग शुरू कर दी। परिवार के एक सदस्य ने तय किया कि वह अपने पैसों से घर खरीदेगा तो वहीं दो ने तय किया है कि वे अपने पैसों को निवेश करेंगे ताकि उन्हें भविष्य में अच्छा रिर्टन मिल सके। फिलहाल रातों रात बने इस परिवार के चर्चे मैरीलैंड में खूब हो रहे हैं।
ये भी पढ़े :
# अब तक 87 बार शादी कर चुका हैं शख्स, चल रही 88वीं की तैयारी