सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह नोट, सोनम के बाद अब राशि हुई बेवफा

By: Ankur Mundra Wed, 16 Feb 2022 10:57:52

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह नोट, सोनम के बाद अब राशि हुई बेवफा

आज के समय में सोशल मीडिया पर किसी भी अनोखी चीज को वायरल होने में देर नहीं लगती हैं। पहले सोशल मीडिया पर एक नोट पहले वायरल हुआ था जिसमें "सोनम गुप्ता बेवफा है" लिखा हुआ था। लेकिन इसके बाद अब सोनम की जगह राशि ने ले ली हैं। 'राशि बेवफा है' लिखा नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। उपयोगकर्ता पूछ रहे हैं कि 'आखिर ये राशि कौन है?' यही नहीं ट्विटर पर 'राशि कौन है' ट्रेंड करने लगा।

दरअसल, 20 रुपये के नोट की एक फोटो जिसपर लिखा है 'राशि बेवफा है' ट्विटर पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस नोट की फोटो छाने के पश्चात् इसपर कई प्रकार के Mems बनने लगे। गौरतलब है कि इससे पहले, 2016 के आरम्भ में, कुछ नोटों की फोटोज वायरल हुई थीं, जिन पर 'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिखा था। तब इसको लेकर कई प्रकार के Mems वायरल हुए थे। अब 'राशि बेवफा है' पर Mems वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# इस शख्स ने रचाई हैं डॉल के साथ शादी, खुद के साथ संबंध बना शूट करता है वीडियो!

# लक्षण देख मालिक ने माना प्रेग्नेंट हुआ कुत्ता! डॉक्टर्स के खुलासे ने कर दिया हैरान

# हरियाणा : खत्म की गई कोरोना को लेकर लगाई गई सारी पाबंदियां, अब दुकानें बंद करने का कोई समय नहीं

# गोवा में बंद होंगे टीकाकरण केंद्र, 100% वयस्कों को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज

# राजस्थान में अभी भी खत्म नहीं हुआ कोरोना का डर, आज फिर बढ़ा संक्रमितो के साथ मौतों का आंकड़ा

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com