विदाई के बाद कश्मीरी दुल्हन ने संभाली स्टीयरिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
By: Priyanka Maheshwari Thu, 26 Aug 2021 3:21:08
कश्मीर (Kashmir) में इन दिनों एक शादी बड़ी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, इस शादी में महिला खुद कार चलाकर ससुराल पहुंची। विदाई के वक्त आमतौर पर माहौल गममीन हो जाता है, दुल्हन अपने परिजन के साथ लिपटकर रोती हुई नजर आती है, लेकिन यहां मामला जरा उलट था। विदाई के वक्त पति ने दुल्हन से कार चलाने की गुजारिश की, तो उसने बिना किसी संकोच के कार की स्टीयरिंग संभाली और ससुराल पहुंच गई।
यह किस्सा है उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के डेलिना का। यहां, आमिर शेख के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली सना वानी अपने ससुराल खुद गाड़ी चला कर पहुंची। सोशल मीडिया पर अब तस्वीरें वायरल हो रही है। ये तस्वीरें कश्मीरी समाज के पारंपरिक रीति रिवाजों से मेल भले ही न खाती हों लेकिन तस्वीरों को देखने के बाद लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं और इन तस्वीरों को महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं।
Came across to see the Beautiful video,of a bride in #Kashmir driving groom to home.
— Mantasha Qureshi (@MantashaQ_) August 25, 2021
These visuals are a testimony of #nayakashmir!! pic.twitter.com/UeCM8MFjg5
सना ने कहा, 'जब हमने अपने माता-पिता का घर छोड़ा, तो मेरे पति ने पूछा कि क्या मैं कार चला सकती हूं, मैंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। मैं कार से अपने ससुराल पहुंची। मुझे कार चलाते हुए देखकर मेरे ससुर और सास बहुत खुश थे'। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को खुद के अधिकारों के लिए खड़े होने की बात कही।' फिलहाल सना पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रही हैं।
पति आमिर ने बताया, 'मैं इस अवसर को उसके लिए विशेष बनाने के लिए कुछ करना चाहता था और कश्मीरी विवाहों के स्टीरियोटाइप को तोड़ना चाहता था, जहां हमेशा दूल्हे की तरफ से कोई व्यक्ति होता है, जो कार चलाता है। लड़कियों को केवल रसोई या पति के माता-पिता की देखभाल करने की जरूरत नहीं होती है। उनका भी समान अधिकार है।' आमिर ने बताया कि, परिवार के सभी लोग सना को कार चलाते देख हैरान और खुश थे।