पड़ोसी देश के करोड़पति ने ढूंढा राजस्थानी राजपूत दामाद, धूमधाम से हुई शादी, वायरल हुई तस्वीरें
By: Rajesh Bhagtani Sat, 25 Jan 2025 5:04:22
जोधपुर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान के एक करोड़पति व्यक्ति की बेटी की शादी राजस्थान के जोधपुर जिले में बड़ी धूमधाम से हो रही है। बारात राजस्थान के जैसलमेर से आई है। पाकिस्तान की मीना जब भारत की बहू बनी तो सोशल मीडिया पर छा गई। जिसके बाद से उनकी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार राजस्थान के जोधपुर जिले में पकिस्तान के अमरकोट निवासी गणपत सिंह सोढ़ा की बेटी मीना की शादी हुई। जैसलमेर से बारात पहुंची। बॉर्डर पार से अपनी बेटी की शादी रचाने आए पिता ने यहीं रहने की मंशा भी जताई है।
एक पिता जिसके पूर्वज पाकिस्तान में रह रहे हैं, वह खुद भी पूरी उम्र पाकिस्तान में रहा। लेकिन अब अगली पीढ़ी को वहां नहीं रखना चाहता। इसलिए बेटे के बाद अब बेटी की भी शादी यहां तय की है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में जमींदारी है और उनकी लाखों-करोड़ों की सम्पत्ति है, लेकिन वहां परिवार सुरक्षित नहीं है। शादी के लिए वे दो साल से जोधपुर में हैं। इससे पहले उनके बेटे की शादी जोधपुर में हुई और अभी उसकी नागरिकता के लिए प्रयास जारी हैं। उनके बड़े भाई व परिवार के कई लोग पहले से ही जोधपुर शिफ्ट हो चुके हैं।
पकिस्तान निवासी गणपत सिंह सोढ़ा के बड़े भाई बिज़नेस करते हैं जो पहले से भारत में रह रहे हैं। उनकी बेटी 9 साल से जोधपुर में ही रह रही है। उसने अपनी पढ़ाई भी यहीं पर की थी। सोढ़ा बताते हैं कि कई लोगों की वीजा की समस्या हुई। ऐसे में पाकिस्तान से थोड़े कम लोग आए। भारत आकर लोगों ने धूम-धाम से शादी की और खूब नाच-गाने हुए।
मीना ने बताया कि नई पीढ़ी को पाकिस्तान में रहना पसंद नहीं है। वहां के माहौल और यहां के माहौल में काफी फर्क है। वहां लड़कियों को बंद रखते हैं इतनी आजादी नहीं दी जाती।
राजपूती कल्चर के साथ हुई शादी
शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। शादी राजपूती कल्चर के साथ हुई है। दुल्हन भी घूंघट लिए राजपूती ड्रेस में नजर आ रही है। दूल्हा शेरवानी पहनकर घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचा। जहां वरमाला के बाद फेरे हुए।