सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है जहां हर दिन नए और दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक या एक्स—हर प्लेटफॉर्म पर आपको कुछ न कुछ नया और मनोरंजक देखने को मिल जाता है। कभी कोई जुगाड़ का वीडियो चर्चा में आ जाता है, तो कभी खतरनाक स्टंट्स या मजेदार कंटेंट लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। इसी कड़ी में, एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स महाकुंभ स्नान के दौरान कुछ अलग ही अंदाज में प्रार्थना करता नजर आ रहा है।
क्या खास है इस वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति महाकुंभ में स्नान कर रहा है और हर डुबकी के साथ खास प्रार्थना करता है। पहली डुबकी वह अपने माता-पिता के नाम करता है, दूसरी डुबकी अपनी होने वाली पत्नी के लिए लगाता है, लेकिन तीसरी डुबकी की वजह सबसे मजेदार है। वह तीसरी डुबकी इस प्रार्थना के साथ लगाता है कि उसे "सच्ची-सावित्री और पवित्र बीवी" मिले। इसके बाद वह भगवान से आग्रह करता है कि वे उसकी इस प्रार्थना को विशेष रूप से सुनें। इस मजाकिया अंदाज में बनाए गए वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब गुदगुदाया है।
Priority matters 😂😂🤣🤣 pic.twitter.com/BDdiznN3zp
— Kattappa (@kattappa_12) February 21, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने बनाया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।