9 साल का यह बच्चा जीता हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, बन चुका हैं अरबपति, इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोवर
By: Ankur Tue, 15 Feb 2022 7:42:28
सभी चाहते हैं कि उनकी अच्छी कमाई हो और वे एक अच्छी लाइफस्टाइल जिए। इसके लिए बहुत मेहनत और समय लगता है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि 9 साल की छोटी उम्र में ही कोई बच्चा अरबपति बन गया हो। ऐसा ही एक बच्चा हैं जो अरबपति हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल जीता हैं। यह बच्चा अफ्रीका का सबसे अमीर बच्चा बन गया है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एक शख्स का बच्चा भी रईस बच्चों में शामिल हो गया है। इस बच्चे के पास सिर्फ 9 साल की उम्र में बेहिसाब दौलत हैं। हम बात कर रहे हैं अफ्रीका के सबसे अमीर बच्चे मोम्फा जूनियर (Mompha Junior) की जिसके पास ब्रांडेड कपड़े, घड़ियां, जूते और गाड़ियां सबकुछ है। अवल मुस्तफा नाम के इस बच्चे के पास महंगी कारों का कलेक्शन है और अपना प्राइवेट जेट भी है।
मोम्फा जूनियर को लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से दुनिया का सबसे अमीर बच्चा कहा जाता है। यह अरबपति बच्चा मोम्फा जूनियर नाइजीरिया के लागोस का रहने वाला है। इस रईस बच्चे के पिता नाइजीरियाई इंटरनेट सेलिब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफा (Ismailia Mustapha) हैं। मोंफा जूनियर को 6 साल की उम्र में ही उनके पिता इस्मालिया मुस्तफा ने सिल्वर रंग की बेंटले कार तोहफा में दी थी।
इस्माइलिया मुस्तफा के बेटे मोम्फा जूनियर का असली नाम मोहम्मद अवल मुस्तफा है जो अपने जेट से ही पूरी दुनिया की यात्रा करते हैं। अवल मुस्तफा को इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोम्फा अपने लग्जरी लाइफ की तस्वीरें पोस्ट करते हैं। इंस्टाग्राम पर दोनों बाप बेटे प्राइवेट जेट, लग्जरी कारों और बंगलों की तस्वीरें शेयर करते हैं। सिर्फ डिजाइनर कपड़े पहने वाले मोम्फा जूनियर को वर्साचे और गुच्ची जैसे ब्रांड बेहद पसंद हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का कलेक्शन है जो उसे पिता से गिफ्ट में मिले हैं। इस्माइलिया मुस्तफा के दुबई और नाइजीरिया समेत दुनिया भर में बंगले हैं।
ये भी पढ़े :
# मां के जज्बे को सलाम! नवजात को लेकर पेट में लगे टांके के साथ परीक्षा देने पहुंची महिला
# राजस्थान : REET जांच को लेकर सड़क पर घमासान, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उखाड़े बैरिकेड्स
# श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए बॉडी कर्व्स, ब्लैक ट्रांसपेरेंट गाउन में शेयर की हॉट तस्वीरें
# सिंध नदी में गिरी बंगाल से मजदूरी करने शिवपुरी आए मजदूरों से भरी पिकअप, 4 की मौत, 16 घायल