एक झटके में अमीर हुए कचरा बीनने वाले यह बच्चे, मिला 500 रुपये के नोटों से भरा बैग, लेकिन... Video में देखें फिर क्या हुआ

By: Sandeep Gupta Mon, 06 Jan 2025 08:26:07

एक झटके में अमीर हुए कचरा बीनने वाले यह बच्चे, मिला 500 रुपये के नोटों से भरा बैग, लेकिन... Video में देखें फिर क्या हुआ

सोचिए, अगर आपको 500 रुपये के नोटों के ढेर सारे बंडल मिल जाएं तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ऐसा ही कुछ हुआ कचरा बीनने वाले दो मासूम बच्चों के साथ। उन्हें 500 रुपये के पुराने नोटों से भरा एक बैग मिला। पहले तो बच्चों को लगा कि वे अचानक अमीर हो गए हैं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये नोट अब नहीं चलते, तो उन्होंने इसे अनोखे अंदाज में संभाला। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कूड़ा बीनने वाले दो बच्चों को 500 रुपये के पुराने नोटों की गड्डियां लहराते और दूसरों को बांटते हुए देखा गया। ये बच्चे उन नोटों को ऐसे बांट रहे थे, जैसे किसी रद्दी के कागज हों। वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। यह वाकया तब शुरू हुआ जब दो बच्चे अपने इलाके में कूड़ा बीनने गए। वहां उन्हें एक बैग मिला, जिसमें 500 रुपये के नोटों के बंडल भरे हुए थे। पहले तो बच्चों ने इन नोटों को देखकर खुद को 'अमीर' समझा और खुश होते हुए इन नोटों को चूमा। लेकिन बाद में पता चला कि ये नोट बंद हो चुके हैं। इसके बावजूद, वे उत्साह के साथ इन नोटों को लोगों में बांटते दिखे। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों के हाथों में 500 रुपये के पुराने नोटों की गड्डियां थीं। वे इन नोटों को हवा में लहराते हुए खुशी से झूम रहे थे और रास्ते से गुजरने वाले लोगों को बांटते जा रहे थे। पैसों की असली कीमत से अनजान, वे हर किसी को इन नोटों को देने में मशगूल थे। यह नजारा देखकर राहगीर भी हैरान थे और कई लोग इन बच्चों से नोट लेने के लिए आगे आए।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है। लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में 500 के पुराने नोट इन बच्चों को कहां से मिले। कुछ यूजर्स का मानना है कि नोटबंदी के समय किसी ने ये पैसे छुपा दिए होंगे और समय के साथ भूल गए होंगे। बाद में यह बैग कूड़े में पहुंच गया और बच्चों के हाथ लग गया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @WokePandemic नामक यूजर ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "कूड़ा बीनने वाले बच्चों को 500 रुपये के पुराने, बंद हो चुके नोटों से भरे बैग मिले। RBI को इन्हें नए नोटों में बदलने का अवसर देना चाहिए।" वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। कुछ लोगों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताया तो कुछ ने बच्चों की मासूमियत की तारीफ की। वहीं, कई यूजर्स ने पुराने नोटों को लेकर RBI की नीतियों पर सवाल भी उठाए।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com