VIDEO : एक के बाद एक कार में बैठे 29 लोग और बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड!

By: Ankur Mundra Sat, 10 Sept 2022 10:15:40

VIDEO : एक के बाद एक कार में बैठे 29 लोग और बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड!

लोग अपनी प्रतिभा से पहचान बनाते हैं और कई बार ऐसे कारनामे कर जाते हैं जो सभी की सोच से परे होते हैं। ऐसे ही एक कारनामे का वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह वीडियो जरूर पुराना हैं लेकिन सोशल मीडिया पार खूब देखा जा रहा हैं। इसे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि यहां लोग एक के बाद एक कार में बैठे और 29 लोग घुस गए। हालांकि लोगों ने ऐसे अजीबोगरीब और रिकॉर्ड को बेतुका और बेवजह बताया।

यह रिकॉर्ड 2014 में चीन में बना था। जहाँ एक छोटी सी कूपर कार में 29 लोगों को ठूंस ठूंसकर ऐसा घुसा दिया गया था की सांस लेने की भी जगह नहीं बची थी। ना कार में बैठे लोग सकते थे ना कार आगे बढ़ सकती थी। बस लोगों की गिनती कर कारनामे को बेहतरीन करार देकर वॉल रिकॉर्ड में जगह दे दी गई। 2014 में चीन के जिया ले आई और मिनी चाइना ने इस रिकॉर्ड को कायम किया था। जिसका वीडियो ट्विटर पर शेयर होने के बाद एक बार फिर से वायरल हो गया।

वीडियो देखने के बाद आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी जिसतरह ऊपर नीचे दाएं बाएं कर लोगों को एडजस्ट किया जा रहा था, वो हैरान करने वाला था। कुछ बैठे थे तो कुछ लेटे, कुछ दुबके तो कुछ अटके हुए। और ऐसी ही अटकी फंसी हालत में कार को बंद कर दिया गया। फिर तो अंदर बैठे लोगों का एक एक पल घुटन में बीत रहा होगा। लोग सांसें थामकर उस पल का इंतजार कर रहे होंगे जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इस रिकॉर्ड को डिक्लेयर करें और उन्हें कार से बाहर निकलने का मौका मिले। वीडिओ पर लोगों ने तरह तरह के कमेंट्स किए कुछ ने लिखा कि- ये रिकॉर्ड किस काम का है। तो कुछ लोगों ने इसे बेकार और बकवास करार दिया। एक ने कहा कि जब कार हिल ही नहीं सकती तो इस रिकॉर्ड का क्या फायदा?

ये भी पढ़े :

# सुपरफिट दादी जिसने घटाया 113 किलो वजन, अब कहलाती हैं बॉडी बिल्डर

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com