VIDEO : आखिर 6 साल के बच्चे के लिए क्यों आए 20 हजार Bikers! वजह ला देगी आंखों में आंसू

By: Ankur Mundra Fri, 18 Feb 2022 11:06:52

VIDEO : आखिर 6 साल के बच्चे के लिए क्यों आए 20 हजार Bikers! वजह ला देगी आंखों में आंसू

आपने कई बाइकर्स को देखा होगा जो अपनी बाइक उठाकर बस घूमने निकाल जाते हैं। वहीँ कई बाइकर्स हैं जो किसी अच्छे और सोशल काम के लिए भी बाइक राइड करते हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जर्मनी से जहां एक 6 साल के बच्चे के लिए 20 हजार Bikers जमा हो गए। इसके पीछे का कारण बेहद हैरान करने वाला हैं जो आपकी भी आंखें नाम कर देगा। ये सभी बच्चे की आखिरी ख्वाहिश के लिए जमा हुए थे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हजारों बाइकर्स सड़क पर रैली की तरह नजर रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि जर्मनी के रौडरफेन (Rhauderfehn) में पिछले साल एक 6 साल के बच्चे को कैंसर का पता चला था। वो आखिरी स्टेज में था और उसका बच पाना नामुमकिन था। बच्चे को बाइक्स और उनकी आवाज सुनने का बहुत शौक था। उसकी आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसके माता-पिता ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट डाला। उन्हें लगा था कि 15-20 लोग तो जरूर आएंगे मगर उन्हें तब हैरानी हुई जब 15-20 लोग नहीं, 15-20 हजार लोग अपनी बाइक पर सवार होकर चले आए।

सारे बाइकर्स ने बच्चे के सामने गाड़ी चलाते हुए उसको सलामी दी। यूट्यूब एक वीडियो में बच्चे की खुशी साफ देखी जा सकती है। वहीं ट्विटर पर गुडबल नाम के एक अकाउंट ने इस घटना से जुड़ा वीडियो शेयर किया जिसपर एक शख्स ने कमेंट किया जो उस रैली का हिस्सा था। उसने बताया कि बच्चे की जान नहीं बच सकी मगर उन सब लोगों को बच्चे के लिए ये कर के बहुत खुशी मिली। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो जा रहे हैं। ये वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# Urfi Javed ने अपनी बॉडी पर करवाया पेंट, यूजर्स बोले- बख्श दो हमें

# घर में छिपे एक बॉक्स ने बदल दी शख्स की किस्मत, रातोरात बना अमीर

# घर की सीढ़ियों के नीचे बने सीक्रेट रूम में मिली 2 साल से लापता हुई बच्ची!

# अपने पतियों को छोड़ एक-दूसरे से प्यार करने लगी दो महिलाएं! देंगी अब तलाक

# जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, टूटे दुकानों के कांच, इलाके में दहशत का माहौल

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com