
अगर आप इस फेस्टिव सीजन नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो नवंबर आपके लिए खास साबित हो सकता है। अगले महीने कई दिग्गज कंपनियां अपने नए और एडवांस्ड मोबाइल फोन्स लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें OnePlus, iQOO और Realme जैसे ब्रांड शामिल हैं, जो बेहतर प्रोसेसर, कैमरा क्वालिटी और बैटरी परफॉर्मेंस के साथ यूज़र्स को एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने का वादा कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन-कौन से फोन मार्केट में एंट्री करने वाले हैं और उनके फीचर्स कितने खास हैं।
OnePlus 15
वनप्लस का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 27 अक्टूबर को चीन में लॉन्च हो चुका है और उम्मीद है कि इसे 12 नवंबर तक भारत और ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। फोन में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इसमें कंपनी का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर लगाया गया है, जो तेज परफॉर्मेंस और स्मूद मल्टीटास्किंग का अनुभव देगा। फोन को 7,300mAh की दमदार बैटरी से पावर मिलेगी, जो लंबा बैकअप प्रदान करेगी। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है — जिसमें प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। भारत में इसकी कीमत ₹70,000 से ₹75,000 के बीच हो सकती है।
iQOO 15
iQOO 15 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है और अब इसकी भारत में एंट्री 25 नवंबर को होने की उम्मीद है। यह फोन 6.85 इंच की 2K+ कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जो देखने में बेहद प्रीमियम लगती है। इसमें भी वही Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है और यह OriginOS 6.0 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी इसे हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग और मल्टीमीडिया यूज़र्स के लिए डिज़ाइन कर रही है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹59,999 रहने की संभावना है।
Realme GT 8 Pro
Realme GT 8 Pro को लेकर यूज़र्स में जबरदस्त उत्साह है। यह फोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है और अब इसे भारत में नवंबर के दूसरे सप्ताह में पेश किया जा सकता है। फोन में 2K 144Hz डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 7000 निट्स है और इसमें एडवांस्ड आई प्रोटेक्शन फीचर भी मौजूद है। यह फोन भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का Ricoh GR सर्टिफाइड प्राइमरी लेंस, 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद हैं। सबसे खास बात यह है कि इसका कैमरा मॉड्यूल डिटैचेबल है, यानी यूज़र इसे स्क्वेयर या राउंड शेप में अपनी पसंद से बदल सकते हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹65,000 रहने की उम्मीद है।














