Apple iPhone 17 Pro Max में होने वाला है बड़ा बदलाव, परफॉर्मेंस होगी और भी बेहतर!

By: Rajesh Bhagtani Thu, 17 Oct 2024 9:16:38

Apple iPhone 17 Pro Max में होने वाला है बड़ा बदलाव, परफॉर्मेंस होगी और भी बेहतर!

Apple ने पिछले महीने iPhone 16 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया है। इस सीरीज लॉन्च से पहले ही iPhone 17 के बारे में खबरें सामने आ रही थी। अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन को लेकर एक और खबर सामने आई है, जिसमें फोन के एक अहम फीचर का खुलासा हुआ है। एप्पल अपने आईफोन के कई हार्डवेयर को अगली सीरीज में अपग्रेड कर सकता है, जिसकी वजह से फोन की परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो सकती है।

मिलेगी 12GB रैम

iPhone में कंपनी फिलहाल 6GB और 8GB तक ही रैम ऑफर करती है। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 सीरीज में एप्पल अब तक का सबसे बड़ा रैम ऑफर कर सकता है। iPhone 17 Pro Max में कंपनी 12GB रैम दे सकती है, जिसकी वजह से यूजर्स को फोन में बेहतर परफॉर्मेंस मिलने वाली है। वहीं, फोन के बेस मॉडल में भी यूजर्स को 8GB रैम मिल सकता है।

एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने iPhone 17 Pro Max में 12GB रैम दिए जाने की बात कही है। इसके अलावा कंपनी अपने अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के चिप में भी बड़ा बदलाव करने वाला है। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर कुओ ने फोन के चिप और प्रोसेसर की जानकारी शेयर की है। वहीं iPhone 18 सीरीज में 2nm चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 18 सीरीज में कंपनी इन-हाउस A20 Bionic प्रोसेसर यूज कर सकती है।

चिप भी होगा अपग्रेड

फिलहाल कोई भी स्मार्टफोन कंपनी 2nm चिप का इस्तेमाल नहीं करती है। Samsung और Google भी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल ने इस साल लॉन्च हुई Pixel 9 सीरीज में डेडिकेटेड Titan M2 सिक्योरिटी चिप का इस्तेमाल किया है। वहीं, Vivo अपने फ्लैगशिप फोन में इमेज चिप का इस्तेमाल कर रहा है। अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 के फ्लैगशिप फोन में भी यूजर्स को बेहतर रैम और प्रोससर मिलने की उम्मीद है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com