
साल 2025 में फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung और Vivo ने फिर से बाज़ार में अपनी पूरी ताकत से जोरदार वापसी की है। Samsung अपने Galaxy Z Fold 7 के साथ आया है जो शानदार डिज़ाइन, लेटेस्ट प्रोसेसर और लंबी सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ प्रीमियम यूज़र अनुभव देने का पूरा दावा करता है। वहीं, Vivo ने X Fold 5 पेश किया है जिसमें बड़ी बैटरी, तेज़ चार्जिंग और दमदार कैमरा सेटअप जैसी खासियतें हैं। अगर आप इन दोनों फोल्डेबल्स में से किसी एक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इनकी विस्तृत तुलना से आपके लिए फैसला लेना काफी आसान हो जाएगा।
डिज़ाइन में असली फर्क
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो दोनों फोन बेहद प्रीमियम फील देते हैं। Galaxy Z Fold 7 थोड़ा ज्यादा स्लिम है फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 8.9mm और अनफोल्ड होने पर 4.2mm है। दूसरी ओर, Vivo X Fold 5 थोड़ा सा मोटा है फोल्ड पर 9.2mm और अनफोल्ड पर 4.3mm। हालांकि रोज़मर्रा के इस्तेमाल में यह अंतर बहुत ज़्यादा महसूस नहीं होता। वजन में भी Samsung थोड़ा हल्का है, 215 ग्राम के साथ जबकि Vivo का वजन 217 ग्राम है। सुरक्षा की बात करें तो Samsung ने Gorilla Glass Victus 2 और Armor ग्लास का इस्तेमाल किया है साथ ही IP48 रेटिंग मिलती है। Vivo ने अपनी दूसरी पीढ़ी के Armor Glass और IP59 रेटिंग दी है जो धूल से बेहतर सुरक्षा देता है। रंगों की बात करें तो Samsung आपको चार ऑप्शन देता है जबकि Vivo सिर्फ Titanium Gray वेरिएंट में आता है।
डिस्प्ले में कौन है आगे?
डिस्प्ले के मामले में दोनों में ही हाई-क्वालिटी AMOLED पैनल दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Vivo में 8.03 इंच का इनर डिस्प्ले है जिसकी रेजोल्यूशन 2200x2480 पिक्सल और ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जाती है। Samsung का 8 इंच का डिस्प्ले थोड़ा कम रेजोल्यूशन (1968x2184) और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है। बाहर की स्क्रीन में भी दोनों में लगभग बराबरी है लेकिन Vivo की 6.5 इंच की कवर स्क्रीन थोड़ी अधिक शार्प और ब्राइट है। हालांकि रियल लाइफ में दोनों के बीच यह फर्क इतना बड़ा नहीं लगता।
परफॉर्मेंस का मुकाबला
परफॉर्मेंस की बात करें तो Galaxy Z Fold 7 को लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से पावर मिलता है जो ज्यादा ताकतवर है। Vivo X Fold 5 में Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है जो भी शानदार है लेकिन Elite वर्जन के मुकाबले थोड़ा पीछे है। स्टोरेज में भी Samsung आगे है, जहां यूज़र्स को 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। Vivo केवल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
सॉफ्टवेयर में Samsung की बड़ी बढ़त
सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर Samsung को एक बड़ी बढ़त मिलती है। Galaxy Z Fold 7 Android 16 आधारित OneUI 8 पर चलता है और कंपनी सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करती है। वहीं Vivo का X Fold 5 Android 15 आधारित Funtouch OS 15 के साथ आता है जिसमें चार साल तक अपडेट दिए जाएंगे। इसके अलावा OneUI में ज्यादा एडवांस AI फीचर्स भी शामिल हैं जो Vivo की तुलना में ज़्यादा बेहतर अनुभव देते हैं।
बैटरी में Vivo है विजेता
बैटरी और चार्जिंग स्पीड की बात करें तो Vivo यहां बाज़ी मारता है। X Fold 5 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Samsung की बैटरी 4,400mAh की है और चार्जिंग स्पीड भी सिर्फ 25W (वायर्ड) और 15W (वायरलेस) तक सीमित है यानी ज्यादा इस्तेमाल और जल्दी चार्जिंग चाहिए तो Vivo एक बेहतर विकल्प बनता है।
कैमरा सेटअप में किसका पलड़ा भारी?
कैमरा सेगमेंट में Samsung 200MP के मुख्य सेंसर के साथ आता है जिसमें 10MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। वहीं Vivo ने तीनों कैमरा लेंस में 50MP सेंसर दिए हैं वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो जिससे इमेज क्वालिटी में बेहतर संतुलन देखने को मिलता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो Vivo में 20MP का सेल्फी कैमरा है जबकि Samsung में 10MP का कैमरा है।
कीमत में अंतर
कीमत की बात करें तो Samsung ने Galaxy Z Fold 7 को तीन वेरिएंट में पेश किया है 12GB+256GB की कीमत ₹1,74,999 है 12GB+512GB की ₹1,86,999 और टॉप वेरिएंट 16GB+1TB की कीमत ₹2,16,999 है। दूसरी ओर, Vivo X Fold 5 सिर्फ एक वेरिएंट में आता है 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत ₹1,49,999 रखी गई है।
अगर पूरी तुलना के आधार पर निष्कर्ष निकाला जाए, तो दोनों फोन अपनी-अपनी जगह पर मजबूत हैं। Samsung जहां भविष्य में लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट, बेहतर चिपसेट और हल्के डिज़ाइन का फायदा देता है, वहीं Vivo ज्यादा बैटरी, तेज़ चार्जिंग और बेहतर कैमरा संतुलन के साथ आता है।














