
सैमसंग ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित Galaxy Worldwide Open Event की तारीख की घोषणा कर दी है। यह इवेंट 21 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें कंपनी अपने पहले AI-पावर्ड XR हेडसेट ‘Project Moohan’ से पर्दा उठाने जा रही है। यह हेडसेट Android XR प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसे अगली पीढ़ी के इमर्सिव टेक अनुभव के रूप में पेश किया जा रहा है। यह डिवाइस अत्याधुनिक फीचर्स जैसे आंखों की मूवमेंट ट्रैकिंग, हैंड जेस्चर कंट्रोल, और वॉयस कमांड से लैस होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें Gemini AI असिस्टेंट का भी इंटीग्रेशन हो सकता है, जिससे यह हेडसेट न केवल स्मार्ट बल्कि व्यक्तिगत अनुभव देने वाला साबित होगा। साथ ही, यह बड़े वर्चुअल डिस्प्ले और मल्टीटास्किंग के लिए ऑप्टिमाइज्ड ऐप्स को भी सपोर्ट करेगा।
कब और कहां देख सकते हैं लाइव इवेंट
Samsung Galaxy इवेंट 21 अक्टूबर को रात 10 बजे (ET) यानी भारत में 22 अक्टूबर सुबह 7:30 बजे (IST) से शुरू होगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सैमसंग के न्यूजरूम पोर्टल और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। यह इवेंट सैमसंग के लिए एक नए दौर की शुरुआत माना जा रहा है, जहां AI और XR टेक्नोलॉजी एक साथ कदम मिलाते नजर आएंगे।
‘Project Moohan’: सैमसंग का पहला Extended Reality हेडसेट
‘Project Moohan’ सैमसंग का पहला Extended Reality (XR) हेडसेट है, जिसे Google के Android XR प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। यह पूरी तरह से AI-इंटीग्रेटेड डिवाइस होगा, जो मल्टी-मोडल इनपुट सपोर्ट (जैसे वॉयस, आई ट्रैकिंग और हैंड जेस्चर) के साथ आएगा। कंपनी ने इसे पहली बार 2024 के Galaxy इवेंट में टीज किया था, और अब इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने जा रही है।
सिर्फ आंखों से होगा कंट्रोल
इस हेडसेट में LED और इंफ्रारेड कैमरों का नेटवर्क होगा, जो यूजर की आंखों की हर मूवमेंट को ट्रैक करेगा। इससे उपयोगकर्ता सिर्फ देखने भर से ऐप्स और मेन्यू को कंट्रोल कर पाएंगे। साथ ही, वॉयस कमांड और हैंड जेस्चर इनपुट के ज़रिए भी डिवाइस को ऑपरेट किया जा सकेगा।
Android XR OS की वजह से यह हेडसेट Google के कई एडवांस्ड फीचर्स जैसे Circle to Search, Immersive Google Maps View, Chrome Browsing, और Live Translation को सपोर्ट करेगा। इसका वजन लगभग 545 ग्राम बताया जा रहा है, जो Apple Vision Pro के करीब है।
Gemini AI और वर्चुअल डिस्प्ले का सपोर्ट
सैमसंग अपने इस XR हेडसेट में Gemini AI असिस्टेंट को भी जोड़ सकता है, जिससे यूजर को अधिक पर्सनलाइज्ड और इंटेलिजेंट अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, यह डिवाइस बड़े वर्चुअल डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर मल्टी-स्क्रीन या सिनेमा-लाइक व्यूइंग का मज़ा ले सकेंगे। यह न सिर्फ एक टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन है, बल्कि यह डिजिटल इंटरैक्शन को और ज़्यादा नैचुरल और इमर्सिव बनाएगा।
स्मार्ट ग्लासेस भी दिख सकते हैं साथ
Project Moohan के साथ सैमसंग एक नए स्मार्ट ग्लास को भी पेश कर सकता है। इस डिवाइस की झलक कंपनी जनवरी 2025 में आयोजित एक Galaxy इवेंट में दे चुकी है। हालांकि इसके फीचर्स को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह AI और AR/VR एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा।














