
आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फोन का फ्लाइट मोड सिर्फ एयरप्लेन में ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में भी कितने फायदे दे सकता है? फ्लाइट मोड को एक्टिवेट करने से मोबाइल की नेटवर्क, वाई-फाई और ब्लूटूथ सभी बंद हो जाते हैं। हालांकि फोन पूरी तरह काम करता है, लेकिन कनेक्टिविटी अस्थायी रूप से बंद हो जाती है। इस मोड के कई ऐसे फायदे हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते। आइए जानें इन फायदों के बारे में।
बैटरी की बचत करता है
फ्लाइट मोड सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बैटरी बचाने में मदद करता है। नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्शन बंद होने से बैकग्राउंड में चल रही कई गतिविधियां रुक जाती हैं। इससे फोन पर कम लोड पड़ता है और बैटरी लंबे समय तक चलती है।
फोन जल्दी चार्ज होता है
फ्लाइट मोड की वजह से फोन जल्दी चार्ज भी होता है। कनेक्टिविटी बंद होने के कारण बैटरी पर काम का दबाव कम हो जाता है, जिससे चार्जिंग समय कम लगती है। इसे बैटरी सेवर की तरह ही काम करने वाला तरीका भी कहा जा सकता है।
डिजिटल डिटॉक्स के लिए सहायक
यदि आप लगातार कॉल्स, मैसेज और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन से परेशान हैं, तो फ्लाइट मोड आपके लिए डिजिटल डिटॉक्स का काम कर सकता है। नेटवर्क और वाई-फाई बंद होने के कारण कोई कॉल या नोटिफिकेशन आपको विचलित नहीं कर पाएगा।
बच्चों के लिए सुरक्षित विकल्प
छोटे बच्चों को फोन देते समय फ्लाइट मोड ऑन करना बहुत उपयोगी साबित होता है। इससे बच्चे फोन पर गेम खेलते समय किसी को अनजाने में कॉल या मैसेज नहीं भेज पाएंगे और इंटरनेट सर्फिंग भी नहीं कर पाएंगे। यह उन्हें अनुचित कंटेंट से दूर रखता है और माता-पिता को अतिरिक्त चिंता से बचाता है।
फ्लाइट मोड केवल उड़ान में ही काम नहीं आता, बल्कि रोजमर्रा के जीवन में यह बैटरी बचाने, फोन जल्दी चार्ज करने, डिजिटल डिटॉक्स और बच्चों की सुरक्षा के लिए भी बेहद लाभकारी है। अगर आप इसे स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करेंगे, तो आपके फोन और समय दोनों का सदुपयोग हो सकेगा।














