
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए और आकर्षक प्लान लॉन्च करता रहता है। अगर आप भी लंबे समय तक चलने वाले किसी बेहतरीन प्लान की तलाश में हैं, तो जियो का 2025 रुपये वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए खास साबित हो सकता है। इस प्लान में 200 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ कई शानदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
क्या मिलेंगे फायदे?
इस प्लान में यूजर्स को कुल 500GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। डेटा का हिसाब रोजाना 2.5GB प्रतिदिन के हिसाब से तय किया गया है। वहीं, जिन ग्राहकों को 5G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध है, उन्हें इस प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है। इसके अलावा प्लान में हर दिन 100 SMS फ्री और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है।
मनोरंजन की बात करें तो इस प्लान के साथ ग्राहकों को 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा जियो टीवी (Jio TV) का फ्री एक्सेस भी यूजर्स को दिया जाता है। इतना ही नहीं, कंपनी इस पैक में Jio Cloud AI पर 50GB फ्री स्टोरेज भी उपलब्ध कराती है।
72 और 90 दिन वाले प्लान्स
जियो केवल लंबे समय वाले ही नहीं, बल्कि मिड-रेंज वाले प्लान्स पर भी ऑफर दे रहा है। कंपनी के 749 रुपये और 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को 20GB अतिरिक्त डेटा बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है।
—749 रुपये का प्लान – 72 दिन की वैलिडिटी, रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/Day, जियो टीवी और जियो हॉटस्टार एक्सेस।
—899 रुपये का प्लान – 90 दिन की वैलिडिटी, बाकी फायदे 749 रुपये वाले प्लान जैसे ही।
इन दोनों प्लान्स के साथ भी ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा (एलिजिबल यूजर्स के लिए) और जियो क्लाउड पर 50GB स्टोरेज फ्री मिलता है।














